navratri 2022 भरतपुर की देवी चांग माता की महिमा

author img

By

Published : Sep 30, 2022, 4:40 PM IST

Updated : Sep 30, 2022, 5:08 PM IST

भरतपुर की देवी चांग माता की महिमा

Bharatpur Chang Mata Temple नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा अपने नौ रूपों में आती हैं. 9 दिन तक माता रानी के उपासना में भक्त लीन होकर पूजा करते हैं. इन दिनों मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है. भरतपुर की प्रसिद्ध देवी चांग माता के दर पर भी भक्तों का सैलाब उमड़ा है. मंदिर के पट खुलने से लेकर बंद होने तक भक्तों की श्रद्धा देखते ही बन रही है.navratri 2022

एमसीबी :भरतपुर के प्रसिद्ध चांगदेवी मंदिर चांग माता (Bharatpur Chang Mata Temple) पर श्रद्धा रखने वाले काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हिन्दुओं के साथ ही अन्य धर्मों के लोगों में भी माता के प्रति आस्था देखने को मिलती है. मान्यता है कि चांग देवी मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई हर मुराद को देवी पूरा करती हैं. माता पर आस्था रखने वाले भक्तों पर कोई विपदा भी नहीं आती है.

कहां स्थित है मंदिर :भरतपुर ब्लॉक के भगवानपुर में चांग देवी मंदिर की मान्यता दूर-दूर तक फैली हुई है. नवरात्रि में प्रदेश भर से भक्त चांग माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. नवरात्रि के दिनों में नौ दिनों तक माता रानी के नौ रूपों की पूरे विधि विधान के साथ पूजा की जाती है. नवरात्रि के में ये 9 दिन बहुत खास होते हैं. चांग माता के भक्त नौ दिनों तक मां की पूजा और आराधना करते हैं. नौवें दिन हवन के बाद कन्या पूजन होता है. विधि-विधान से व्रत करने वाले श्रद्धालु 10वें दिन पारण करते हैं. देवी मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच कर प्रसाद चढ़ा रहे हैं और मां की अराधना कर रहे (Glory of Goddess Chang Mata of Bharatpur) हैं.

जब हमने बात श्रद्धालुओं से बात कि तो एक महिला का कहना था कि '' चांग देवी मंदिर में हर वर्ष लोग दूर-दराज से आते हैं. हर्ष उल्लास के साथ माता रानी के दर्शन करते हैं. अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं . यहां किसी प्रकार का कोई भी जाति भेद नहीं होता है. हर धर्म के लोग आकर अपनी मनोकामनाएं मांगते हैं. उनकी हर मनोकामना पूरी होती है.

ये भी पढ़ें- Navratri 2022 नवरात्रि में पारंपरिक व्यंजनों की रेसिपी

मंदिर के पुजारी का कहना है कि '' चांग माता का मंदिर है चांग पखारे में विराजमान है. छत्तीसगढ़ राज में विराजमान है माता की यहां कई वर्षों से विराजमान है. यह दोनों नवरात्रों में बड़े धूमधाम से माता की पूजा की जाती है. जवारा सतचंडी कलश स्थापित किया जाता है और बड़े ही भक्ति भाव से पूजा की जाती है.''navratri 2022


Last Updated :Sep 30, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.