कोरिया के बैकुन्ठपुर वन मण्डल पहुंचा 15 हाथी का दल, गांव में दहशत
Published: Nov 27, 2022, 12:40 PM


कोरिया के बैकुन्ठपुर वन मण्डल पहुंचा 15 हाथी का दल, गांव में दहशत
Published: Nov 27, 2022, 12:40 PM
कोरिया वन मण्डल क्षेत्र में हाथियों के 15 सदस्यीय दल का आतंक जारी है. कोरिया वन मण्डल क्षेत्र में एक बार फिर 15 सदस्यीय हाथियों का दल आ गया है. हाथियों के द्वारा किसानों के फलसों को रौंदे जाने से यहां के किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान होने की संभावना है.
कोरिया: कोरिया वन मण्डल क्षेत्र में हाथियों के 15 सदस्यीय दल का आतंक जारी है. हाथियों का दल लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. वन अमला ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दे रहा है. हाथियों का दल काफी बड़ा होने के कारण इस पर विभाग पूरी नजर बनाया हुआ है, ताकि कोई जनहानि ना हो सके. हाथियों का दल 27 नवंबर को कोरिया वनमण्डल के वन परिक्षेत्र खडगवां में ग्राम करवा होते हुए चिरमिरी वन परिक्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहा है. जहां उन्हें ग्राम बंजारीडांड़ पर देखा गया था.
हाथियों के दल की निगरानी में जुटा वन अमला: इसके पहले हाथियों ने खडगवां वन परिक्षेत्र के कोटेया बीट क्षेत्र में पांच किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा चुके है. इस क्षेत्र में हाथियों का 15 सदस्यीय दल पहुंचा था. जिसकी जानकारी वन अमले को होने पर वन मण्डलाधिकारी के आदेश पर इस दल की निगरानी शुरु कर दी गई है. खड़गवां, चिरमिरी एवं बैकुंठपुर के वन कर्मियों के द्वारा हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Elephant terror in koriya : कोरिया के खड़गवां में हाथी की दहशत, फसल की बर्बाद
स्थानीय लोगो में हाथियों की दहशत: हाथियों का दल कोरिया वन मण्डल क्षेत्र से निकलकर कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र में चला गया था. क्षेत्र में बडी संख्या में हाथियों का दल पहुंचने की खबर के बाद स्थानीय लोगो में दहशत है. वही वन अमले के द्वारा प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की हिदायत दी गई तथा क्षेत्र के जंगल में न जाने की समझाइश भी दी जा रही है. ताकि ग्रामीण हाथियों से सुरक्षित रहें. ऐसे में हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों में अपने से ज्यादा चिंता अपने फसलों को लेकर है. क्योंकि पक रही फसल को हाथियों के द्वारा रौंद दिया जाता है. तो उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान होगा.
इस क्षेत्र में आये दिन पहुंचता है हाथियों का दल: कोरिया वन मण्डल के खडगवां वन परिक्षेत्र में आये दिन हाथियों का दल पहुंचता रहता है. जिससे फसलों के साथ लोगों के घरों को नुकसान पहुंचने की संभावना होती है. 15 सदस्यीय हाथियों के दल के आने के पहले एक दंतैल हाथी अपने दल से बिछड़कर खडगवां वन परिक्षेत्र में कई दिनों तक विचरण करता रहा. इस दौरान दंतैल हाथी के द्वारा कई किसानों के फसलों को नुकसान पहुंचाया गया था.
