MCB Elephants मनेंद्रगढ़ के खड़गवां में हाथियों का उत्पात, मकानों को तोड़ा, फसल रौंदा

author img

By

Published : Mar 14, 2023, 1:17 PM IST

Elephants caused damage in Khadgawan

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के वन परिक्षेत्र खड़गवां की ओर पहुंचे हाथी ने सोमवार देर जमकर उत्पात मचाया. खड़गवां वन परिक्षेत्र के सकड़ा बीट के देवाडांड में हाथी ने कच्चे मकानों को तोड़ डाला. हाथियों ने गेंहू की फसल को भी रौंद दिया है. manendragarh chirmiri bharatpur elephant news

एमसीबी : ग्रामीणों ने बताया कि "बस्ती के करीब हाथी आया तो गांव के लोग घरों में दुबक गए थे. हाथी रात को ही विचरण करते हुए देवाडांड पहुंच गए. वहां नुकसान पहुंचाने के बाद बेलकामार, मंगोरा, पटपरीहा पारा, सलका, मेंड्रा, बेलबहरा होते हुए भोर में लगभग सुबह 4.30 बजे मरवाही वन मंडल की ओर निकले. हाथियों के आगे बढ़ने के बाद सारे लोग इकट्ठे हुए. वन विभाग के अफसरों को नुकसान की सूचना दी. हाथियों ने गेहूं की फसल को पूरी तरह से रौंद डाला है. "

Elephant killed villager in Dhamtari: धमतरी में एक बार फिर हाथी ने ली ग्रामीण की जान, दो टुकड़ों में बंटा मिला शव

इधर हाथियों के क्षेत्र से जाने के बाद वन विभाग के अधिकारी गांव पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. हाथियों के रौंदने से हुए फसल नुकसान की जानकारी भी ली. अखिलेश मिश्रा ने बताया " हाथी के नुकसान के संबंध में जानकारी ली गई है. मैदानी अमले को बताया गया है कि ग्रामीणों के साथ ही हाथियों को भी कोई नुकसान नहीं होना चाहिए. वर्तमान में वन परिक्षेत्र खड़गवां में हाथी नहीं है. वन विभाग के कर्मचारी लगातार हाथी की निगरानी कर रहे हैं. आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है. ग्रामीणों को समझाया गया है कि रात को घर के आसपास पर्याप्त रोशनी रखे. गांव में घरों के बाहर ग्रामीण मशाल जलाकर भी रख रहे हैं. मवेशियों को भी खुले में ना छोड़ते हुए उन्हें घरों के अंदर बांध रहे हैं. "


Dhamtari Elephant धमतरी में दंतैल हाथी ने ग्रामीण को कुचला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.