धरती में समा गया था बैंक, आज तक नहीं हुआ अवतरित !

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 5:02 PM IST

Demand to start SBI Bank in Haldibari of Chirmiri

चिरमिरी हल्दीबाड़ी में डेढ़ साल पहले बैंक धरती में समा गया था. इस एसबीआई बैंक को दूसरी शाखा के साथ मर्ज किया गया. लेकिन डेढ़ साल बाद भी हल्दीबाड़ी की एसबीआई शाखा शुरु नहीं हो पाई (Demand to start SBI Bank in Haldibari of Chirmiri) है.

कोरिया : नगर निगम चिरमिरी के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी में डेढ़ वर्ष पूर्व भूस्खलन होने के कारण से चिरमिरी एसबीआई बैंक की शाखा को कुरासिया एसबीआई शाखा में स्थानांतरित कर दिया गया(Demand to start SBI Bank in Haldibari of Chirmiri) था. उस समय ये कहा गया था कि जल्द ही नवीन भवन लेकर पुनः बैंक को संचालित कर दिया जायेगा. लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी एसबीआई चिरमिरी शाखा का पुनः संचालन हल्दीबाड़ी में नहीं किया गया. जिसके कारण स्थानीय लोगों और व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

धरती में समा गया था बैंक, आज तक नहीं हुआ अवतरित

क्यों हो रही बैंक की मांग : बैंक का संचालन कहीं और किए जाने के कारण लोगों का समय बर्बाद हो रहा है और आवागमन करने के कारण आर्थिक क्षति भी हो रही है.
बैंक की शाखा के पुनः संचालन को लेकर व्यापारी वर्ग के साथ अन्य कई जनप्रतिनिधि भी शाखा प्रबंधक से लेकर उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं. लेकिन आज तक बैंक संचालित नही हो पाया. इस संबंध में मनेंद्रगढ़ विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन ने एक बार फिर व्यापारियों के साथ बैंक शाखा प्रबंधक से मुलाकात की और बैंक की हल्दीबाड़ी शाखा को चालू करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया (Demand to start SBI Bank in Haldibari) है.

शाखा नहीं खोलने पर आंदोलन : व्यापारियों में अब बैंक को लेकर गुस्सा पनपने लगा है. व्यापारियों ने अब चेतावनी देते हुए कहा है कि ''यदि इस बार बैंक हल्दीबाड़ी में संचालित नहीं किया गया है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी बैंक प्रबंधन की (Movement for SBI Bank in Haldibari) होगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.