Koria latest News : पावरलिफ्टिंग में छ्त्तीसगढ़ का लहराया परचम, चिरमिरी 53 वर्षीय संजीदा खातून का कारनामा

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 12:08 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 6:56 PM IST

चिरमिरी 53 वर्षीय संजीदा खातून का कारनामा

Koria latest News : जुनून उम्र की मोहताज़ नहीं होती, जहां 45 की उम्र में महिलाओं को कमर और घुटनों की तकलीफ घर करने लगती है.वहीं चिरमिरी की 53 वर्षीय संजीदा खातून ने स्पाइनल डिस्क के ऑपरेशन के बाद भी स्ट्रॉन्ग वूमेन खिताब के साथ 4 बार नेशनल पावरलिफ्टिंग और नेशनल स्ट्रेंथलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल कर अपने जीत का डंका बजाया.

रायपुर : इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित पुरुष और महिला राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (National powerlifting Championship ) 14 सितंबर से 19 सितंबर तक चेन्नई तमिलनाडु में संपन्न हुई. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्यों के 1200 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 42 खिलाड़ियों ने भी इस राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक के साथ महिला एवं पुरुष चैंपियनशिप की ट्रॉफी भी अपने नाम किया. नवगठित जिला MCB के खाते में पावरलिफ्टिंग की सबसे पहली जीत है. MCB जिले के चिरमिरी निवासी 53 वर्षीय चार बार छत्तीसगढ़ स्ट्रॉन्ग वूमेन (Chhattisgarh Strong Woman Sanjeeda Khatoon) रह चुकी संजीदा खातून ने 230 किलो वजन उठाकर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 69 किलो वर्ग में इक्विप्ड में 120 किलो और अनइक्विप्ट में 110 किलो दोनों ही कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता.

परिवार को जीत का श्रेय : 53 वर्ष की संजीदा खातून ने अपने जीत का श्रेय अपनी बेटी अलीशा शेख जो स्वयं नेशनल पावरलिफ्टर एवं युवा कवयित्री हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि जिम जाने से कैसे उनके जीवन में बदलाव हुआ. कैसे उन्होंने अपनी बीमारियों को खत्म कर डॉक्टरों और आमजनों को अचरज में डाल दिया. नित व्यायाम योग के साथ उन्होंने पावरलिफ्टिंग शुरू की और अबतक 18 स्वर्ण पदक हासिल किया. संजीदा 4 बार स्ट्रॉन्ग वूमेन ऑफ छत्तीसगढ़ रह चुकी हैं. इनकी उपलब्धि पर विधायक डॉ. विनय जायसवाल एवं महापौर कंचन जायसवाल ने बहुत प्रशंसा की साथ ही शुभकामनाएं (increased value of MCB district ) दी.


आपको बता दें कि संजीदा खातून न केवल पावरलिफ्टिंग बल्कि स्ट्रेंथलिफ्टिंग में भी स्वर्ण पदक हासिल कर चुकी हैं. छत्तीसगढ़ में हेवी वेट लिफ्ट 75 किलो का पुराना रिकॉर्ड तोड़ 90 किलो हैक लिफ्ट उठा अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज करा चुकी हैं. संजीदा सभी वर्ग की महिलाओं की प्रेरणाश्रोत हैं. उनका कहना है कि यदि शासन प्रशासन का सहयोग मिला तो अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जिले और राज्य का परचम अवश्य लहराएंगी. जिला एमसीबी से पुरुष वर्ग में रवि कुमार ने रजत पदक, दिवस प्रसाद ने स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं पिंटू मलिक एवं साहिल चौथे स्थान पर कब्जा जमाया.Koria latest News

Last Updated :Sep 26, 2022, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.