भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव: जानिए कौन प्रत्याशी है कितना धनवान

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 8:22 PM IST

richest candidate in Bhanupratappur assembly by election

Bhanupratappur byelection भानुप्रतापपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. 5 दिसंबर को इसके लिए मतदान होना है. चुनाव में कुल 7 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस विधानसभा उपचुनाव में सबसे धनी प्रत्याशी कौन है.

कांकेर: Bhanupratappur byelection छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर में विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को मतदान होना है. इससे पहले नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. इस चुनाव में कुल 7 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. अपनी अपनी ताकत झोंकने के लिए भानुप्रतापपुर में चुनावी प्रचार में भी जुट गए हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस विधानसभा उपचुनाव में सबसे धनी प्रत्याशी कौन है. दरअसल नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को अपनी चल संपत्ति की पूरी जानकारी देनी पड़ती है. जिसमें जमीन, नगद, गहने, बंगला, गाड़ी सभी का ब्यौरा शामिल होता है. इन सभी चीजों का ब्यौरा अपने शपथ पत्र में प्रत्याशियों को देना पड़ता है.

सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस की सावित्री मंडावी हैं: इन 7 प्रत्याशियों में सबसे कम संपत्ति निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कल्लो की है. जबकि सबसे ज्यादा अमीर प्रत्याशी कांग्रेस की सावित्री मंडावी हैं. जिन्होंने 1 करोड़ 57 लाख 71 हजार रुपये की संपत्ति अपने शपथ पत्र में दर्शाया है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम हैं. जो कांग्रेस प्रत्याशी से संपत्ति के मामले में केवल 50 लाख के संपति से पीछे हैं. अकबर कोर्राम ने अपने संपत्ति के ब्यौरा में 1 करोड़ 7 लाख 5 हजार रुपये घोषित किया है. जबकि तीसरे नंबर पर भाजपा के प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने 26 लाख रुपए की संपत्ति अपने शपथ पत्र में दर्शायी है. अन्य 3 प्रत्याशियों ने अपनी अपनी संपत्ति में 10 से 5 लाख रुपये के संपति का ब्यौरा दिया है.

भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में सबसे धनी प्रत्याशी कांग्रेस के सावित्री मंडावी हैं. कांग्रेस से स्व. मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने बीएचसी पास करने के साथ ही शिक्षिका भी रह चुकी हैं. वे शिक्षक की नौकरी को छोड़कर चुनाव मैदान में उतरी हैं.

सबसे कम संपत्ति निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कल्लो की है: इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश कल्लो ने अपने शपथ पत्र में नगद 500 और बैंक में मात्र 1015 रुपये दर्शाए हैं. दिनेश के नाम पर ना तो जमीन और ना ही किसी प्रकार का रोजगार है. विधानसभा चुनाव में जनता से वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कक्षा बारहवीं तक अपनी पढ़ाई की है

भाजपा के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के पास 26 लाख रुपए की संपत्ति: वहीँ भाजपा के प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम ने कुल 26 लाख रुपए की संपत्ति का ब्योरा शपथ पत्र में दर्शाया है. उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके अलावा सबसे धनी प्रत्याशी में दूसरे पायदान पर सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम का नाम है. अकबर कोर्राम ने अपने शपथ पत्र में 1 करोड़ 7 लाख 5 हजार रुपये की संपति दर्शायी है. वे समाज शास्त्र में एम.ए करने के साथ ही पुलिस अधिकारी भी रह चुके है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर राजनीति, बीजेपी कांग्रेस का वार पलटवार



एक प्रत्याशी ऐसा जिसके पास ना जमीन है, ना ही कोई भवन: इसके अलावा प्रत्याशी शिवलाल पुड़ो अंबेडकर पार्टी ऑफ इंडिया से हैं. पुड़ो के पास हाथ में नगद 5 लाख रुपये और पत्नी के पास 20 हजार रुपये हैं. इन्होंने बारहवीं तक शिक्षक ग्रहण की है.इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से चुनावी मैदान में उतरे घनश्याम जुर्री के पास हाथ में नगद 45 हजार रुपये नगद और पत्नी के पास 27 हजार हैं. घनश्याम जुर्री भी 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके अलावा राष्ट्रीय जनसभा पार्टी से चुनावी मैदान में उतरे डायमंड नेताम बीए पास हैं. नेताम के पास नगद 50 हजार रुपये और एक मोटर साइकिल है. कुल डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति है. उनके पास ना तो जमीन है ना ही भवन है. वे भी उप चुनाव मैदान में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.