Pathan Movie Row: कोरबा में बजरंग दल ने किया फिल्म पठान का विरोध, मल्टीप्लेक्स के बाहर जमकर की नारेबाजी

Pathan Movie Row: कोरबा में बजरंग दल ने किया फिल्म पठान का विरोध, मल्टीप्लेक्स के बाहर जमकर की नारेबाजी
शाहरुख खान की नई फिल्म पठान को लेकर जमकर विवाद हो रहा है. रिलीज होने के पहले शुरू हुआ विवाद अब तक जारी है. 25 जनवरी को फिल्म रिलीज होने के साथ ही जिला स्तर पर भी बजरंग दल ने इसका जमकर विरोध जताया है.
कोरबा: कोरबा में संचालित टॉकीज और मल्टीप्लेक्स में बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंचे और पठान फिल्म के विरोध में टॉकीज के संचालकों को ज्ञापन सौंपा है. कार्यकर्ताओं ने मल्टीप्लेक्स के बाहर नारेबाजी भी की.
देर से मिली विरोध की जानकारी: पठान फिल्म का विरोध किए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बन रही है. एक जानकारी यह भी है कि इसे लेकर पहले विरोध नहीं किए जाने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में फिर से फिल्म का विरोध करने का आदेश संगठन स्तर से जारी हुआ. जिसके बाद कार्यकर्ता टॉकीज पहुंचे और फिल्म का विरोध जताया. हालांकि कार्यकर्ताओं की संख्या इतनी अधिक नहीं थी. बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता जिले के टीपी नगर स्थित पाम मॉल, निहारिका और चित्रा टॉकीज पहुंचे थे.
अभी नहीं देखी है फिल्म: पठान फिल्म का विरोध करने हैं टीपी नगर स्थित पाम मॉल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने फिल्म को अश्लील बताया. निखिल यादव बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. जिन्होंने बताया कि "संगठन स्तर से फिल्म का विरोध करने का आदेश दिया गया है. फिल्म में भगवा रंग को बेशर्म रंग कहा गया है. जिसपर हमें घोर आपत्ति है. अभी हमने फिल्म नहीं देखी है, लेकिन पोस्टर और विज्ञापन में जिस तरह से आपत्तिजनक तस्वीरें और अश्लीलता फैलाई गई है. उससे हम आहत हैं.
यह भी पढ़ें: republic day 2023 : छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस का जश्न, रायपुर से बस्तर तक खास आयोजन !
छत्तीसगढ़ में फिल्म पठान का कई जिलों में विरोध: पांच साल के लम्बे इंतेजार के बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. उनकी फिल्म पठान सिनेमाघरों तक पहुंची गई है. लेकिन देश के कई हिस्सों में इस फिल्म का विरोध शुरु हो गया है. इस फिल्म को सनातन धर्म और संस्कृति पर चोट पहुंचाने की बात कहकर हिंदू संगठन विरोध कर रहे है. छत्तीसगढ़ में पठान फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध हो रहा है. दुर्ग जिले के कई सिनेमाघरों में बजरंग दल ने शो भी रुकवाए हैं.
