Korba Crime News : वृद्ध महिला की हत्या करने वाले आरोपी अरेस्ट

author img

By

Published : Sep 27, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:40 PM IST

वृद्ध महिला की हत्या करने वाले आरोपी अरेस्ट

Korba Crime News कोरबा के पाली में वृद्ध महिला और उसकी पालतू बिल्ली का शव घर में मिला था. हत्या की इस वारदात में पुलिस के हाथ सफलता लगी है. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कोरबा : हाल ही में जिले के पाली थाना अंतर्गत घर पर अकेले रहने वाले वृद्धा की लाश मिली थी. वृद्धा के शव के साथ ही पालतू बिल्ली का भी शव मिला था. पुलिस ने इस मामले को संदिग्ध मानकर जांच शुरू की. तब पता चला की खेत में उगी फसल के बंटवारे को लेकर वृद्धा का दो व्यक्तियों से विवाद था. जिन्होंने गला दबाकर वृद्धा की हत्या कर दी थी.जब बिल्ली ने हत्यारों पर हमला किया. तब हमलावरों ने बिल्ली को भी मार दिया था.दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.man arrested for murdering Elderly woman

ये है पूरा मामला :पाली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खैराबहार में रहने वाली बंधन कुंवर ने पड़ोस में रहने वाले रामरतन को अपना खेत अधिया(मुनाफे में से 50% भागीदारी) में दिया था. रामरतन पिछले पांच साल से वृद्धा के खेत में उपज ले रहा था. दोनों कुल उपज का आपस में आधा-आधा बंटवारा कर लेते थे. पिछले कुछ दिनों से उपज के बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था. 22 सितंबर की रात को वृद्धा के घर रामरतन विश्वकर्मा अपने मित्र काशी चौहान के साथ बैठकर शराब का सेवन किया. नशे की अवस्था में वृद्धा के साथ अधिया के पुराने विवाद को लेकर झगड़ा शुरू हो गया.




गला दबाकर की वृद्धा की हत्या, सोना भी लूटा: विवाद से आक्रोशित होकर रामरतन ने काशी के साथ मिल कर वृद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी और गले में पहने सोने की माला को लूट कर ले गए. घटना को अंजाम देने के दौरान नशे की अवस्था में आरोपितों ने पालतू बिल्ली को भी डंडे से पीट कर मार डाला था. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या की धारा 302, 397 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें -कोरबा में वृद्ध को खूंटे से बांधकर मौत के घाट उतारा

पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि :पुलिस को जब महिला के संदिग्ध अवस्था में मृत होने की सूचना मिली. तब शव का पोस्टमार्टम कराया गया.पोस्टमार्टम में ही महिला का गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ ही डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया.Korba Crime News

Last Updated :Sep 27, 2022, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.