कोरबा में कोरोना से जंग लड़ने को तैयार ईएसआईसी अस्पताल, ऐसी है तैयारियां

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 10:42 PM IST

ESIC Hospital ready to fight the war with Corona

Korba ESIC hospital ready to fight Corona: कोरबा में कोरोना से जंग लड़ने के लिए ईएसआईसी अस्पताल तैयार है. देखिए यहां किस प्रकार के इंतजाम किए गए हैं, ताकि कोरबा में कोरोना को मात दिया जा सके.

कोरबाः जिले में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 298 है. बीते दिन प्रशासनिक अधिकारियों सहित कुल 99 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. रामपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल बना दिया गया है. यहां 17 वेंटिलेटर के साथ 27 ऑक्सिजन बेड उपलब्ध हैं. कुल बेड की संख्या 175 है. फिलहाल यहां भर्ती मरीजों की संख्या महज 4 बताई जा रही है.

कोरबा में कोरोना के मामले

प्रशासन का दावा है कि वह हर तरह की परिस्थितियों के लिए पूरी तरह से तैयार है. दूसरी लहर के दौरान उपजी परिस्थितियों से सीख लेते हुए जिले के दो स्थानों पर जिला अस्पताल और कटघोरा में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना भी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ेंः corona blast in raipur aiims: रायपुर एम्स में कोरोना विस्फोट, 33 इंटर्न सहित 3 सीनियर डॉक्टर हुए संक्रमित

बढाई गयी टेस्टिंग

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी है. ताकि आसानी से संक्रमण को फैलने से रोका जाए. इस बीच प्रशासन लागातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहा है. प्रशासन ने कोरोना की दूसरी लहर में काम करने वाली 15 टीमों को एक्टिवेट कर दिया है. पॉजिटिव आये मरीजों के प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट के लोगों का पता लगाने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की शुरूआत की गई है. टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ा दी गई है. 4 जनवरी को 2664 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से 99 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

बच्चों के लिए 40 बेड के इंतजाम

मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में मौजूद ट्रामा सेंटर को चाइल्ड कोविड केयर सेंटर के तौर पर डेवेलप किया जा रहा है. यहां भी ऑक्सिजनेटेड बेड के अलावा बच्चों के लिए विशेष वेंटिलेटर का इंतजाम सुनिश्चित करने की बात स्वास्थ्य विभाग ने कही है. ट्रामा सेंटर बच्चों के लिए आरक्षित रखा जाएगा.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जेलों में बंदियों से मुलाकात बंद, जेल डीजी का आदेश जारी

फिलहाल 298 एक्टिव केस

वर्तमान में 298 कोरोना संक्रमित मरीज हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि इनमें से ज्यादातर लोग होम आइसोलेशन में है. इनकी निगरानी और भी सख्ती से किए जाने की आवश्यकता है. फिलहाल ईएसआईसी अस्पताल में 4 लोग भर्ती होकर अपना इलाज करवा रहे हैं. कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान अब तक जिले में 875 लोगों की मौत हो चुकी है.

फैक्ट फाइल

  • कुल बेड- 1616
  • अब तक कुल भर्ती मरीज- 5395
  • रिक्त बेड- 1542
  • कब तक डिस्चार्ज- 4057
  • रेफर मरीज- 233
  • अब तक हुई मृत्यु- 875
  • वर्तमान में भर्ती मरीज- 09
  • जिले में कुल एक्टिव मरीज- 298
  • टोटल टेस्टिंग- 795548
  • टोटल पॉजिटिव- 54770
Last Updated :Jan 6, 2022, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.