कोरबा में वृद्ध को खूंटे से बांधकर मौत के घाट उतारा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 9:44 PM IST

Elderly murdered by neighbors in Korba

Elderly murdered by neighbors in Korba कोरबा में मोहल्ले का एक छोटा झगड़ा हत्या का कारण बन गया. कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मोरगा चौकी के अंतर्गत 5 लोगों ने एक व्यक्ति को रस्सी से बांधकर बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. अब पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपियों को रिमांड पर जेल दाखिल कराया गया.

कोरबा: पड़ोसियों ने एक बुजुर्ग को खूंटे से बांधकर मौत के घाट उतार (Elderly murdered by neighbors in Korba) दिया. प्रार्थी उर्मिला तिर्की पति बालसाय तिर्की(40) गांव धजाक की निवासी है. उसने चौकी मोरगा में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि पड़ोसियों से ग्राम कुम्हीपानी धजाक में पुरानी रंजिश को लेकर उनकी बाड़ी में तोड़फोड़ करने और पालतू मवेशी बैल के गले में बंधी हुई घंटी को खोल कर ले जाने की बात का झगड़ा चल रहा है.

इन्होंने दिया हत्या की वारदात को अंजाम : प्रार्थी ने बताया कि पड़ोसी वीरेंद्र एक्का, बुधमनिया एक्का, खलासो एक्का, फिलिप एक्का और सोनामनी एक्का घर के अंदर जबरन घुसे. मेरे पति बालसाय तिर्की को जबरदस्ती पकड़ कर झगड़ा गाली गलौज किया. अपने घर के पास सामने आंगन में ले गए. वहां पर अपने आंगन में पड़े एक लकड़ी के खंभा में उसे रस्सी से बांधकर लाठी डंडा और हाथ, मुक्का, लात से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे पति की जान चली गयी.

यह भी पढ़ें: कोरबा नगरीय निकाय में वन भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा पट्टा

सभी आरोपी किये गए गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया. मामले की विवेचना की गई. विवेचना के दौरान मृतक के शव का पंचनामा के बाद पीएम कराया गया. प्रार्थी व गवाहों का पूछताछ कर कथन लिया गया. घटनास्थल पर मिले खून, लकड़ी के खूंटे को भी जब्त किया गया. हत्या के आरोप में वीरेंद्र एक्का(28), बुधमानिया एक्का(25), खलासो एक्का(45), फिलिप एक्का(30) और सोनामनी एक्का(24) को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी ग्राम कुम्हीपानी, धजाक चौकी मोरगा थाना बांगो जिला कोरबा के निवासी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.