कोरबा में नितिन नवीन के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, ''पहले बिहार संभालें मंत्रीजी''
Updated on: Jun 21, 2022, 12:48 AM IST

कोरबा में नितिन नवीन के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, ''पहले बिहार संभालें मंत्रीजी''
Updated on: Jun 21, 2022, 12:48 AM IST
कोरबा दौरे पर बिहार के मंत्री और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी नितिन नवीन (Chhattisgarh Bharatiya Janata Party co incharge Nitin Naveen) ने भूपेश सरकार को चुनौती (Congress counter attack on Nitin Naveen) दी. अब नितिन नवीन के बयान पर कांग्रेस ने पटलवार किया है. कांग्रेस ने नितिन नवीन को पहले अपना बिहाल संभालने की नसीहत तक (Nitin Naveen in Korba Latest news ) दी है.
कोरबा: दो दिन पहले बिहार सरकार के मंत्रिमंडल में पथ निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन जिले के दौरे पर पहुंचे. नितिन नवीन छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी भी हैं. उन्होंने कोरबा में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया. प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस सरकार को जमकर (Chhattisgarh Bharatiya Janata Party co incharge Nitin Naveen) घेरा. भूपेश सरकार को चुनौती दी. कोरबा जिले में डीएमएफ के कार्यों पर सवाल खड़े करते हुए राजस्व मंत्री और सांसद पर आरोप (Congress counter attack on Nitin Naveen) लगाया. इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार (Nitin Naveen in Korba Latest news ) किया है.
मंत्री ने ये बयान दिया था: जिले में अपने दौरे के दौरान बिहार कैबिनेट के मंत्री नितिन नवीन ने कहा था कि "हम जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. बहुत सारी बातों का पता चला है. खास तौर पर यहां खनिज न्यास फंड से जनता का विकास नहीं हो रहा है. गरीब जनता के पैसों से सोनिया के दरबार को सजाया जा रहा है. यहां के मंत्री और सांसद मिलकर इससे बंदरबांट कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ सरकार सभी कार्यों में भ्रष्टाचार में लिप्त है. अवैध माइनिंग का कारोबार यहां चरम पर है. जो इस काम में लिप्त हैं, उन पर एफआईआर दर्ज करने के बजाए, इसका खुलासा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं पर एफआईआर किया जा रहा है. हम तो भूपेश सरकार को चुनौती देते हैं, कि हम पर और भी मामले दर्ज करें और गिरफ्तारी करें.'' मंत्री ने "कुकर्मी" शब्द का प्रयोग भी किया और कहा था कि ''जो सरकार किसानों को खाद के स्थान पर मिट्टी दे रही है, उसे हम कुकर्मी ही कहेंगे."
ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE : सीएम भूपेश को चुनौती, 'बीजेपी के पास एक नहीं हजार ओपी चौधरी'
कांग्रेस का पलटवार: बिहार के कैबिनेट मंत्री नितिन नवीन के बयानों पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सुरेंद्र ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में बीजेपी पार्टी अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है. यहां उनके नेताओं पर से जनता का विश्वास उठ चुका है. इसलिए बीजेपी संगठन बाहर के मंत्रियों को बुलाकर उन्हें आगे कर रही है. उन्हें कुछ भी बोलने को कह दिया जाता है.
पहले अपना बिहार संभाल लें: कोरबा ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने यह भी कहा कि ''मंत्री जी बिहार से छत्तीसगढ़ आए हैं. वह पहले अपना बिहार संभालें. अग्निपथ योजना के विरोध में सबसे ज्यादा प्रदर्शन बिहार के नौजवान कर रहे हैं. मंत्री जी उन्हें संभालने में नाकाम रहे हैं. हमें यहां आकर पाठ पढ़ा रहे हैं. रही बात डीएमएफ में गड़बड़ी की तो मंत्री जी इसका खुलासा करें. सिर्फ बात ना करें. मंत्री ने कहा कि खुलासा करेंगे. हम चाहते हैं कि वह जल्द से जल्द यह काम करें. डीएमएफ पर हमारी पार्टी खुद ही नजर रखे हुए है. हम इससे विकास कार्यों को अंजाम दे रहे हैं. ''
कोरबा में मंत्री के बयान से सियासी बवाल : बिहार के कैबिनेट मंत्री के आक्रामक अंदाज से जिले की सियासत में बवाल मच गया है. ग्रामीण और शहर के जिला अध्यक्षों ने इसके जवाब में प्रतिक्रियाएं दी हैं. लगातार इस मामले में प्रतिक्रिया आ रही है. डीएमएफ फंड को लेकर मंत्री के बयान पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं.
