केशकाल और कोंडागांव में कृष्ण कुंज का शुभारंभ

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 4:59 PM IST

Inauguration of Krishna Kunj in Keshkal and Kondagaon

केशकाल और कोंडागांव में कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया गया.वहीं देर रात को केशकाल में दही हांडी के आयोजन के बाद कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया.

कोंडागांव : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले के केशकाल और कोंडागांव नगरीय निकाय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की महत्वाकांक्षी योजना कृष्णकुंज (Krishna Kunj Yojana in Chhattisgarh) की शुरुआत की गई . इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित गणमान्य नागरिकों ने सुरडोंगर केशकाल और कोपाबेड़ा कोण्डागांव में बनाये गये कृष्ण कुंज का शुभारंभ किया. वहीं कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक और पर्यावरणीय महत्व के बरगद, पीपल, कदम्ब, कचनार, आंवला प्रजाति के पौधों का रोपण हुआ.

केशकाल और कोंडागांव में कृष्ण कुंज का शुभारंभ
यादव समाज ने निकाली भव्य यात्रा : जिला मुख्यालय कोंडागांव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव समाज ने भव्य शोभायात्रा निकाली. श्री कृष्ण मंदिर से यह शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए वन विभाग के कृष्णकुंज में पहुंची. जहां कृष्ण भगवान के पूजन के बाद पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष झुमुकलाल दीवान, कोंडागांव वनमंडल अधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता ने वृक्षारोपण किया. साथ ही यादव समाज के गणमान्य नागरिकों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कृष्ण कुंज के निर्माण के लिए आभार जताते हुए उनको जन्माष्टमी के अवसर पर कृष्ण कुंज में पौधारोपण का अवसर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया.निकायों में बढ़ेगी हरियाली : वन मंडल अधिकारी कोंडागांव उत्तम कुमार गुप्ता ने बताया कि '' कृष्ण कुंज कांग्रेस सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. जिसमें चिन्हित पौधों का यहां पर रोपण किया गया. भविष्य में इस कृष्ण कुंज की रखरखाव की जिम्मेदारी यादव समाज को देने पर विचार किया जाएगा ताकि कृष्ण कुंज का बेहतर रखरखाव हो सके.'' वही दिनेश यादव सामाजिक युवा प्रकोष्ठ यादव समाज ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार जताते हुए कहा कि ''यह गौरवान्वित पल है यादव समाज के लिए कि उन्होंने जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर पूरे समाज को इस कृष्ण कुंज में पौधारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर दिया.''

ये भी पढ़ें- रायपुर जन्माष्टमी के दही हांडी कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम भूपेश, फोड़ी मटकी



कैसा होगा कृष्णकुंज : सांस्कृतिक महत्व के इन जीवनोपयोगी पेड़-पौधों से सुसज्जित कृष्ण कुंज भविष्य में आकर्षक उद्यान का रूप लेगा. जो लोगों के लिए स्वास्थ्यवर्धक साबित होगी. लोग इन पेड़ों की महत्ता को समझ पायेंगे. कोपाबेड़ा कोण्डागांव कृष्ण कुंज में डीएफओ उत्तम गुप्ता ने रूद्राक्ष, एसडीएम चित्रकांत ठाकुर अमलतास और नगर के जनप्रतिनिधियों ने पीपल, कदम्ब, नीम प्रजाति के पौधे रोपित किये. कोपाबेड़ा बसाहट के समीप एक हेक्टेयर रकबा में विकसित इस कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक एवं पारम्परिक महत्व के करीब 500 पौधे रोपित किये गये हैं. केशकाल और कोण्डागांव दोनों नगरों में कृष्ण कुंज शुभारंभ अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, युवा और बच्चे पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए.

Last Updated :Aug 20, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.