कोंडागांव में कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में डिप्टी कलेक्टर गंभीर रूप से घायल

author img

By

Published : Jun 5, 2021, 1:10 PM IST

accident in kondagaon

कोंडागांव के NH-30 पर कार और ट्रक में (Car and truck accident) जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गोंडा (Dantewada deputy collector Mukesh Kumar Gonda) गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार अन्य तीन लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए रायपुर ले जाया गया है.

कोंडागांव: राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बटराली गांव के पास कार और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक थी कि कार सवार दंतेवाड़ा डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गोंडा Dantewada Deputy collector Mukesh Kumar Gonda) गंभीर रूप से घायल हो गए. ड्राइवर समेत कार सवार अन्य तीन सवारी अंदर ही फंस गए. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला गया, सभी घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है. मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.

कोंडागांव में कार और ट्रक के बीच भीषण एक्सीडेंट

एक्सीडेंट में डिप्टी कलेक्टर को आईं गंभीर चोटें

नेशनल हाईवे पर हुए एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. हादसे में घायल डिप्टी कलेक्टर को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल राजधानी में सभी घायलों का इलाज जारी है.

सरगुजा: कार और ट्रक में टक्कर, दो युवक घायल

सड़क दुर्घटना से बचने के लिए इन बातों का रखें खास खयाल

  • चारपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट पहनें.
  • साइड और पीछे वाले मिरर (शीशे) पर अवश्य ध्यान रखें.
  • अपने आपको सतर्क रखें. अचानक ब्रेक लगाते वक्त नियंत्रण रखें.
  • आसपास की गाड़ियों और मार्ग के अनुसार गाड़ी चलाएं.
  • दोपहिया चलाते वक्त सड़क पर ध्यान दें, स्पीड नियंत्रित रखें.
  • हमेशा दाहिनी ओर से किसी भी गाड़ी को ओवरटेक करें
  • अगर आवश्यकता न हो, तो ओवर टेक करने से बचें
  • यातायात नियमों का पालन करें

बीजापुर में नेशनल हाईवे पर खड़े पेड़ से टकराई दोपहिया, युवक गंभीर रूप से घायल

  • दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट (always wear helmet) जरूर लगाएं.
  • शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं.
  • ट्रैफिक के नियमों का गंभीरता से पालन करें (follow traffic rules)
  • जल्दबाजी करते हुए ड्राइविंग करने से बचें.
  • नींद आने पर गाड़ी ना चलाएं.
  • गाड़ी में सीमित सवारी के साथ चलें, दोपहिया वाहन में केवल दो लोगों को बिठाएं.
  • चारपहिया वाहन में जगह के हिसाब से ही लोगों को बिठाएं.
  • एक्सीडेंट होने पर 102 या 108 एंबुलेंस को कॉल करें. पुलिस कंट्रोल रूम का नंबर 100 है.
  • अगर होश में हों, तो सबसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या हॉस्पिटल का रुख करें.
  • अगर करना संभव हो, तो जहां से खून बह रहा हो, वहां कपड़ा बांधे.
  • गाड़ी में फर्स्ट एड बॉक्स हमेशा साथ रखें.
  • मोबाइल में पुलिस और एंबुलेंस का नंबर स्पीड डायल में रखें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.