कांकेर में खनन रोकने को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से क्यों लगाई गुहार ?

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:46 PM IST

kankre

कांकेर(kanker) में सोनादाई पहाड़ी में खनन (Mining on Sonadai Hill) पर रोक लगाने की मांग की है. करीब 360 गांव के ग्रामीण कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंचे और माइनिंग पर रोक लगाने की मांग की है.

कांकेर: जिले के अन्तागढ़ विकासखंड (Antagarh Block) में खनन पर रोक लगाने को लेकर 360 गांव के ग्रामीणों ने कांकेर में हल्ला बोल दिया. गांव वाले कांकेर कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सोनादाई पहाड़ी (Sonadai Hill) पर हो रहे खनन को रोकने की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप था कि लोहत्तर (सोनादाई) पहाड़ को खनन के लिए लीज पर ठेका का विज्ञापन अखबारों में जारी किया गया है.

सोनादाई पहाड़ी में खनन में पर रोक की मांग


'पहाड़ी हमारा देव स्थल'
ग्रामीणों ने कहा कि, सोनादाई पहाड़ी में पीढ़ियों से हमारे देवी देवताओं का वास है. हमारे पूर्वजों की आस्था भी इस पहाड़ी से जुड़ी हुई है. यह हमारी आस्था का केंद्र है. उस पहाड़ी में हमारे देवी देवता विराजमान हैं. लेकिन हमारे बिना जानकारी के उस पहाड़ को खनन करने के लिए लीज में दे दिया गया है. ग्राम सभा में प्रस्ताव तक नहीं लिया गया है. इस वजह से गांव वाले काफी आहत हैं.

'खनन नहीं रुका तो होगा उग्र आंदोलन'

शासन द्वारा इस प्रकार खनन ठेका निकाल कर हमारे आस्था, विश्वास को खत्म करने और कुचलने का काम किया जा रहा है. हम समस्त क्षेत्रवासी अपनी आस्था, विश्वास की रक्षा करने की गुहार लेकर कांकेर कलेक्टर के पास आवेदन लेकर आए हैं. ग्रामीणों ने उक्त खनन लीज टेंडर को तुरंत रद्द करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा है कि अगर सोनादाई पहाड़ी में खनन करेंगे तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.