सोशल साइट पर शिक्षक का वीडियो पोस्ट कर उड़ाया मजाक, फिर हो गई जमकर पिटाई

author img

By

Published : Nov 30, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Nov 30, 2021, 4:51 PM IST

thrashing of girl students in kanker

कांकेर में सेवा काल के दौरान छात्राओं ने टीचर का वीडियो बनाया(girl students made video of teacher). फिर सोशल साइट पर डाला (posted on social media). सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्राओं की पिटाई की. अब मामला उच्चाधिकारियों के पास पहुंच गया है.

कांकेरः स्कूली बच्चों को सोशल साइट पर डालना महंगा पड़ गया. पहले मस्ती में अपने ही शिक्षक का वीडियो सोशल साइट पर पोस्ट (Teacher video posted on social site) किया. बाद में शिक्षक को पता चला तो शिक्षक ने पिटाई कर दी. परिजनों ने इसकी शिकायत शिक्षा अधिकारियों के यहां की है.

कांकेर में छात्राओं की पिटाई

Chhattisgarh Anganwadi Workers और सहायिका संघ ने वेतन वृद्धि को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अधिकारी मामले की जांच में जुटे

नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में छात्राओं के साथ मारपीट (Girl students assaulted in Government Girls Higher Secondary School) का आरोप परिजनों और बच्चों ने लगाया है. बताया गया है कि बच्चों ने सोशल साइट पर एक शिक्षक का वीडियो पोस्ट कर दिया. फिर शिक्षक ने पिटाई कर दी.

परिजनों ने BEO के यहां मामले की शिकायत (Complaint about the matter with BEO) की. अधिकारियों के स्तर पर मामले की जांच की जा रही है. शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में मोबाइल प्रतिबंध है. बच्चे परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन लेकर आए थे. शिक्षक के स्कूली कार्य का वीडियो बना कर सोशल साइट पर डाल दिया. शिक्षक ने किसी की पिटाई नहीं की है. हालांकि उनके स्तर पर बच्चों को समझाइश दी गई है.

Last Updated :Nov 30, 2021, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.