चांद से क्यों हो रही है कांकेर के नेशनल हाईवे की तुलना ?

author img

By

Published : Sep 13, 2021, 10:57 PM IST

Potholes rain NH 30 road in Kanker

बारिश के दिनों में सड़क की सूरत बदल जाती है. लेकिन यह सूरत क्या होती है. यह हम सभी जानते हैं. बारिश के बाद कांकेर के NH-30 पर गड्ड़े इन दिनों शहर के लोगों के बीच चर्चा का विषय है. तो आईये हम भी जानते हैं कि ऐसा क्या है कि लोग सड़क को लेकर आपस में बातचीत कर रहे हैं.

कांकेर: लंबे इंतजार के बाद कांकेर और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है. बारिश ने सड़कों की सूरत को सामने लाकर रख दिया है. कांकेर से होकर गुजरने वाले NH 30 की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं. माकड़ी चौक से सिंगारभाठ तक के 5 किमी की सड़क के बीचो बीच सिर्फ और सिर्फ बड़े-बड़े गड्ढे ही दिख रहे हैं. इन गड्ढों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स अब सोशल मंच पर कांकेर से गुजरने वाली NH 30 की बदहाल सड़क के गड्ढों के फोटो डाल लिख रहे हैं 'इन तस्वीरों में 'नासा के सेटेलाइट ने बताया कि चांद पर लोग आते जाते देखे जा रहे हैं. लेकिन विभाग ने खंडन कर कहा यह चांद की तस्वीर नहीं बल्कि कांकेर की तस्वीर है.

चांद से क्यों हो रही है कांकेर के नेशनल हाईवे की तुलना

कटघोरा-अंबिकापुर हाईवे पर ढाई साल में 104 लोगों की मौत, पुलिस तलाश रही विकल्प

गड्ड़े, जलभराव और परेशानी

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा है कि हमारा कांकेर, सुंदर कांकेर, आपका कांकेर शहर में स्वागत है. जरा मुस्कुराइए आप कांकेर शहर के रोड में पहुंच गये हैं. सड़क के कई जगहों पर गड्ढे इतने बड़े हो गए हैं कि अब लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. शुरूआती बारिश में ही सड़कों के उखड़ जाने से सड़क की गुणवत्ता पर भी सवाल उठ रहे हैं. शहर के मध्य से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30, बारिश के बाद खस्ताहाल नजर आ रहा है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे़ हो गए हैं. कई जगहों पर गड्ढों में पानी भरा है. गड्ढों के कारण सड़क पर वाहनों का चलना मुश्किल हो रहा है.

kanker road potholes
कांकेर की सड़क के गड्ड़े

पांच किलोमीटर तक गड्ड़ों का 'साम्राज्य'

शहर के दूध नदी पुल से लेकर सिंगारभाट तक की सड़क का बुरा हाल है. पांच किलोमीटर की दूरी में ढेरों गड्ढे़ हैं. खासकर संतोषी मंदिर से लेकर नए बस स्टैंड, लकड़ी डीपो, ज्ञानी चौक, दंतेश्वरी पेट्रोल पंप, जिला अस्पताल, मेनोनाइट चर्च तक गड्ढे़ है. सड़क पर गड्ढों को कुछ दिन पहले मलबा और मिट्टी डालकर भरा गया था, जो बारिश के साथ ही बह गए और सड़क पर फिर से गड्ढे नजर आ रहे हैं.

kanker road potholes
कांकेर की सड़क के गड्ड़े

अनदेखी और बढ़ती परेशानियां

इन गड्ढे़ से गुजरने वाले राहगीर देवेंद्र सिंह साहू ने बताया कि आने जाने के लिए पूरा शहर इसी सड़क पर आता जाता है. इसके साथ ही जगदलपुर और रायपुर की ओर से आने वाली वाहनों की आवाजाही भी इसी सड़क से होती है. यहां रोजना हजारों की संख्या में वाहन सड़क पर दौड़ते हैं. लेकिन बारिश ने सड़क के कमजोर पहलू को सामने लाकर रख दिया है. स्थानीय लोगों को डर है कि ऐसी सड़क पर कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. लिहाजा सड़क की मरम्मत का जरूरी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.