कांकेर में नक्सलियों ने फिर किया आईईडी ब्लास्ट, अब तक नक्सलियों के हमले में तीन जवान घायल

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 4:01 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 10:10 PM IST

Naxalites did IED blast in Kanker

कांकेर जिले के ताडोकी थानाक्षेत्र से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. नक्सलियों ने कोसरुडा कैम्प के पास आइईडी ब्लास्ट किया है. ब्लास्ट में एसएसबी के तीन जवान घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है

कांकेर: जिले के कोसरुडा कैम्प के पास सुबह से नक्सलियों ने कुल दो आईईडी ब्लास्ट किए हैं. इस घटना में सुरक्षाबलों के तीन जवान घायल हो गए हैं. बीते पांच घंटे के अंदर दूसरी नक्सलियों ने कोसरुंडा कैंप के पास ब्लास्ट किया है. घायल जवानों को अंतागढ़ अस्पताल लाया गया है.

रवाघाट परियोजना की सुरक्षा में लगे सुरक्षाबलों को नक्सलियों ने निशाना बनाया है. करीब 12 बजे नक्सलियों ने पहला आईईडी ब्लास्ट किया. जिसमें एसएसबी 33 बटालियन के जवान पी चुरेंद्र घायल हो गए. उसके बाद उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया.

5 घंटे के अंदर नक्सलियों ने दोबारा किया ब्लास्ट

वहीं 5 घंटे के बाद नक्सिलियों ने फिर उसी क्षेत्र में दोबारा आईईडी ब्लास्ट किया है. जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं. अब तक इस इलाके में हुए नक्सलियों के हमले में 3 जवान घायल हो चुके हैं.दूसरे हमले में घायल हुए जवानों का प्राथमिक उपचार के लिए अंतागढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा है.

घायल जवानों के नाम

  • पी चुरेंद्र
  • योगेंद्र बलियार
  • के शंकर

कांकेर एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि

पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, सर्चिंग के बाद जवान लौट रहे थे. इस दौरान दोपहर में हुई घटना स्थल के पास ही दूसरा ब्लास्ट हुआ. जिसकी चपेट में आने दो जवान घायल हो गए है. कुल मिलाकर कांकेर नक्सली वारदात में कुल तीन जवान घायल हुए हैं

कोरबा SECL के अधिकारी परीचित को सौंप गए थे मकान की चाबी, लौटे तो 20 लाख की चोरी

सर्चिंग पार्टी पर नक्सलियों ने की फायरिंग

सुबह में पहले ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने नदी के दूसरे छोर से सर्चिंग पार्टी पर फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की. एसएसबी की एक टुकड़ी रावघाट रेल परियोजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे ट्रैक की सुरक्षा में सर्चिंग पर निकली थी.

Last Updated :Jan 14, 2022, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.