Jawan Corona Positive in SSB Camp Kanker: कन्हारगांव के SSB कैंप में 5 जवान कोरोना संक्रमित, गांव में मुनादी करवा रहा प्रशासन

author img

By

Published : Jan 4, 2022, 1:31 PM IST

Five jawan corona positive in SSB camp kanker

Jawan Corona Positive in SSB Camp Kanker: कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर नगर से सटे ग्राम कन्हारगांव के SSB कैंप में 5 जवान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. कैंप के बाकी जवानों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. प्रशासन गांव में मुनादी भी करवा रहा है.

कांकेर: जिले में SSB के 5 जवान कोरोना संक्रमित मिले (Jawan Corona Positive in SSB Camp Kanker)हैं. ये सभी जवान सभी नक्सल प्रभावित इलाके कन्हारगांव में स्थित SSB कैंप में पदस्थ हैं. संक्रमित जवानों को बैरक में ही आइसोलेट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंप के अन्य जवानों की कोरोना जांच कर रही है.

SSB कैंप में पांच जवान कोरोना पॉजिटिव

जिले के भानुप्रतापपुर नगर से सटे ग्राम कन्हारगांव के SSB कैंप में 5 जवान कोरोना संक्रमित मिले है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर इमरान खान ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने सभी पँचायत को सचेत रहने कोटवार से मुनादी कराने, मास्क प्रयोग को अनिवार्यत करने सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की है. साथ ही किसी भी प्रकार के लक्षण होने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है. उन्होंने बताया कि जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है. ज्यादातर वे ही पॉजिटिव आ रहे हैं.

प्रशासन गांवों में करवा रहा मुनादी

संक्रमित मिले सभी जवान हाल ही में छुट्टी से वापस कैंप लौटे थे. जिनमें कोरोना के कुछ लक्षण देखे जाने के बाद कोरोना की जांच करवाई गई थी. सोमवार की देर शाम सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जवानों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन कन्हारगांव में मुनादी करवा रहा है. ग्रामीणों से कोरोना के निमयों का पालन करने की अपील की जा रही है. लोगों को कोरोना का टीका लगाने और मास्क का प्रयोग करने की अपील भी प्रशासन कर रहा है. पंचायत के सरपंच-सचिव से भी कहा गया है कि गांव का व्यक्ति यदि बाहर जाता है या बाहरी व्यक्ति गांव आता है तो उनके नामों का एक रजिस्टर बनाया जाए और उन्हें 14 दिन क्वॉरेंटाइन किया जाए.

CRPF Jawan Corona Positive in Sukma: सुकमा के तेमेलवाड़ा कैंप में 38 जवान कोरोना पॉजिटिव

सुकमा में 38 जवान कोरोना पॉजिटिव

सोमवार को सुकमा जिले में भी एक साथ 38 CRPF जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. (CRPF Jawan Corona Positive in Sukma) कैंप के 75 जवानों का एंटीजन टेस्ट किया गया था जिसमें से 38 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ज्यादातर जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी से वापस कैंप पहुंचे थे. जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी पॉजिटिव जवानों को कैंप के बैरक में ही क्वॉरेंटाइन किया गया है.

Corona Blast in Chhattisgarh: सोमवार को मिले 698 कोरोना संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में नए साल का जश्न काफी भारी पड़ता दिख रहा है. सोमवार को करीब 700 संक्रमित मरीज (corona infected patients increased in chhattisgarh)पूरे प्रदेश में मिले. रायपुर में सबसे ज्यादा 222 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा बिलासपुर में 133, रायगढ़ में 103 संक्रमित मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है. हालांकि अभी तक ओमीक्रोन से संक्रमित मरीज प्रदेश में नहीं मिले हैं. प्रदेश में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 1942 हो गई है. सोमवार को 27 हजार 698 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 698 लोग संक्रमित मिले हैं. पॉजिटिविटी दर भी बढ़कर 2.52% हो गई है. प्रदेश में महीनों बाद इतने संक्रमित मरीज देखने को मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.