कांकेर में बढ़ रही चोरी की घटनाएं, बंद दुकान से 13 लाख रुपये की चोरी

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Dec 1, 2021, 9:09 PM IST

Pasting information at the shop before going to the relative's wedding

कांकेर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इस बार 13 लाख की चोरी का मामला सामने आया है. कांकेर में अशोक राठी नामक शख्स जो कि पेशे से दुकानदार हैं. वह इस बार चोरी का शिकार हुए हैं.

कांकेर: अगर आपके घर में भी कोई फंक्शन है तो आप इसकी सूचना अपने दुकान पर चस्पा करने की भूल गलती से भी मत कीजिएगा. क्योंकि ऐसा करना आप पर भारी पड़ सकता है(incidents of theft increasing in kanker) . छत्तीसगढ़ के कांकेर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. कांकेर के अशोक राठी रायपुर अपने रिश्तेदार की शादी में गये थे. इसकी सूचना उन्होंने दुकान पर चस्पा कर दी. जिसके बाद चोरों ने अशोक राठी के घर में लाखों की चोरी कर ली (Thieves stole lakhs from shop in Kanker).

बंद दुकान से 13 लाख रुपये की चोरी

आराम से चोरों ने दिया घटना को अंजाम

पीड़ित परिवार रायपुर में 28 नवंबर से 30 नवंबर तक के लिए गया हुआ था. जिस दरम्यां चोरों ने उनके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल को देखकर साफ पता चल रहा था कि चोरों ने बड़े ही आराम से चोरी को अंजाम दिया है. पहले घर के अंदर चिप्स खाए फिर बड़े ही आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया. नेशनल हाइवे में हुई इस चोरी की वारदात से घर वाले सहमे हुए हैं.

सरगुजा में बिना कर्ज लिए कर्जदार बने किसान, जानिए पूरा मामला

पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर उठ रहे सवाल

इस घटना से सुरक्षा की जिम्मा उठाने वाली पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर भी सवाल खड़े हो रहे (Questions are being raised on the police patrolling team) हैं. नेशनल हाईवे के किनारों पर दुकानों के ताले टूट रहे हैं. लेकिन पेट्रोलिंग टीम को उसकी भनक तक नहीं है. पुलिस बस जल्द चोरों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

पिछले 6 माह में हुई चोरी के मामले

  • 3 जनवरी- गढ़िया पहाड़ से 74 हजार के 206 नग एंगल चोरी.
  • 8 जनवरी- गोविंदपुर मेला से महिला का मोबाइल और दस हजार से भरा बैग चोरी.
  • 18 जनवरी- राजमहल से प्राचीन मूर्तियों और बर्तन समेत 90 हजार की चोरी.
  • 28 जनवरी- माकड़ी चौक में किराना दुकान का ताला तोड़कर 50 हजार की चोरी.
  • 14 फरवरी- बरदेभाटा में सूने मकान का ताला तोड़कर 52 हजार के जेवर पार.
  • 28 मार्च- उदयनगर के सूने मकान से नगदी और जेवर समेत 21 लाख की चाेरी.
  • 28 मार्च- उदयनगर के सूने मकान से नगदी 52 हजार की चोरी.
  • 1 अप्रैल- नंदनमारा चौक के जनरल स्टोर से 38 हजार की चोरी.
  • 5 अप्रैल- एकता नगर के सूने मकान से 45 हजार की चोरी.
  • 5 अप्रैल- साकेतनगर में सूने मकान से 40 हजार की चोरी.
  • 4 मई- कन्हारपुरी स्टापडेम में लगे 80 हजार के लोहे के फाटक की चोरी.
  • 2 जुलाई- साकेत नगर में सूने मकान से नगदी और जेवर समेत 71 हजार की चोरी.
  • 2 जुलाई- साकेत नगर में आर्मी जवान और एक सूने मकान में चोरी का प्रयास.
  • 5 जुलाई- आदर्श नगर में शिक्षिका के सूने मकान से 40 हजार की चोरी.
  • 5 जुलाई- आदर्श नगर में शिक्षक के सूने मकान से 70 हजार की चोरी.
  • 6 अगस्त- आदर्श नगर में सूने मकान से एक लाख की चोरी.
  • 14 अगस्त- सिविल लाइन में 2 लाख की चोरी.
  • 16 अगस्त- उदय नगर में 2 लाख 70 हजार की चोरी.
Last Updated :Dec 1, 2021, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.