protest of Janata Congress : बदहाल सड़कों को लेकर जनता कांग्रेस का प्रदर्शन

author img

By

Published : Feb 21, 2023, 11:20 PM IST

protest of Janata Congress

पंडरिया ब्लॉक के सबसे बड़े ग्राम पंचायत कुंडा में जोगी कांग्रेस ने खस्ताहाल सड़कों को लेकर चक्का जाम किया. सैकड़ों की तादाद में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बिलासपुर कवर्धा मुख्य मार्ग कुंडा में बैठकर खस्ताहाल सड़कों के बैनर को लेकर नारेबाजी की.

बदहाल सड़कों को लेकर जनता कांग्रेस का प्रदर्शन

कवर्धा : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के विरोध के कारण कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ कुंडा के नायब तहसीलदार मौजूद रहे. वहीं नायब तहसीलदार ने जोगी कांग्रेस को मनाने की कोशिश की. लेकिन जोगी कांग्रेस ने जर्जर सड़कों को लेकर नारेबाजी करते हुए अपनी भड़ास निकाली. जोगी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए इस मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

क्या है जनता कांग्रेस की मांग : युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा कि "पंडरिया ब्लॉक के लगभग सभी सड़क या तो जर्जर है या बनते ही उखड़ रहे हैं. ऐसे कई मार्ग है जिनका निर्माण हुए छह महीने भी नहीं हुए लेकिन वो बदहाल हो गए. सड़क गुणवत्ता का बिलकुल ख्याल नहीं रखा जा रहा है परिणाम स्वरूप सड़कों में जानलेवा गड्ढे बन जा रहे हैं. सड़क में बने गड्ढे से बचने के लिये कार सवार दो पहिया वाहन सवार गाड़ी उल्टा सीधा चलाते हैं. जिसके नाम से कई दुर्घटना घटी है. वहीं बरसात में पानी भरे रहने के कारण कई दो पहिया वाहन सवार गिर चुके हैं.उनकी मौत हो चुकी है."

अश्वनी यदु ने बताया कि" क्षेत्र हो या अन्य क्षेत्र कई युवा साथी तीजा पोरा पर कई बहनें इसके शिकार हुए. एक तरफ छत्तीसगढ़िया संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है. दूसरी तरफ जब वही बहन भाई तीज त्यौहार में आ जा रहे हैं तो दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. पिछले वर्ष गड्ढों के कारण त्यौहार में कई मां के लाडले दुनियां से रुक्सत हो गये.अपने ज्ञापन में यदु ने अति गंभीर से भी ज्यादा गंभीर विषय को संज्ञान लेने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है ताकि भविष्य में कोई घटना गड्ढों की वजह से ना घटे.''



छात्र संगठन भी आया आगे : अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा कि '' ग्रामीण सड़कों की हालात तो छोड़िये नेशनल हाइवे अंतिम सांस ले रही हैं. हमारे द्वारा सांसद विधायक का पुतला रखकर मुख्य मार्ग पंडरिया में आंदोलन किया गया. फिर भी सरकार जागने को तैयार नहीं. आगे अगर ऐसा ही चलते रहा तो मुख्यमंत्री निवास के सामने बैठना ही अंतिम रास्ता होगा.''

वहीं कवर्धा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ''सड़क सिर्फ पंडरिया ब्लॉक का ही खराब नहीं है बल्कि पूरे जिले का यही हाल है. बोड़ला से लोहारा के आस पास के गांवों की हालात भी अच्छी नहीं है. बोड़ला क्षेत्र में अभी बने मार्ग भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गये. रवि ने कहा कि भविष्य में अगर कुंडा के आसपास की सड़कों में सुधार नहीं आया तो कुंडा बस स्टैंड में अनिश्चित कालीन हड़ताल में मैं खुद बैठूंगा ,जोगी कांग्रेस ने अपने ज्ञापन में सड़कों का नाम लिख कर दिए जिनकी जांच उच्च स्तरीय टीम द्वारा हो ऐसी मांग मुख्यमंत्री से की गई है.''

ये भी पढ़ें- पंडरिया के गांवों की सड़क खस्ताहाल

किन सड़कों को दुरुस्त करने की मांग : जनता कांग्रेस की मांग है कि 1. कुम्ही मार्ग 2. हथमुड़ी से मुख्य मार्ग कुंडा 3. प्राण खैरा से बसनी 4. दामापुर बाजार से बहबालिया 5. दुल्लापुर से कारीमाटी होते कंझेटा मार्ग 6. महका से कापा दाह 7. डोमसरा मार्ग 8. रुसे से भगतपुर 9. दामापुर से सैहामालगी 10. मंझोली से मुख्य मार्ग 11. कुंडा मुख्य मार्ग से लोखान 12. भरेवा पारा मार्ग 13. नवा पारा मार्ग को दुरुस्त किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.