Kawardha latest news: कवर्धा में रोजगार कैंप, इन कंपनियों में नौकरी का मौका
Published: Mar 11, 2023, 6:52 PM


Kawardha latest news: कवर्धा में रोजगार कैंप, इन कंपनियों में नौकरी का मौका
Published: Mar 11, 2023, 6:52 PM
कवर्धा में बेरोजगारों के लिए रोजगार कैंप 14 मार्च को लगाया जाएगा. इसमें युवाओं को योग्यतानुसार रोजगार दी जाएगी.
कवर्धा: कवर्धा के युवाओं के लिए निजी क्षेत्रों में नौकरी का सुनहरा मौका है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 14 मार्च 2023 मंगलवार दोपहर 11 बजे से 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जय ऑटोमोबाइल, कुबोटा ट्रैक्टर्स, लक्की राइस मिल जैसी कंपनियों में नौकरी का मौका मिलेगा.
ये है प्रक्रिया: कवर्धा जिला रोजगार कार्यालय नियोजक एक निजी संस्था है. ये आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है. यह सिर्फ निजी संस्थाओं के लिए है. इसमें चयन संबंधी काम ही योजनाबद्ध तरीके से किया जाता है. यह काम नियोजक द्वारा ही किया जाता है. पोस्ट, संस्था, काम, आय और अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है.
प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति और निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो अन्य प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार कार्यलय में पहुंचे. फिर योग्य उम्मीदवारों का वहां सिलेक्शन होगा.
यह भी पढ़ें: mass cheating in exam center: सरगुजा में बोर्ड परीक्षा में टीचर्स करा रहे थे सामूहिक नकल, डीईओ ने मारा छापा
अक्सर हर जिले में ये रोजगार कैंप लगाया जाता है. इससे बेरोजगारों के साथ-साथ कंपनी को भी फायदा होता है. बेरोजगारों को नौकरी मिलती है तो कंपनी को सही एम्प्लॉय मिलते हैं. इस तरह रोजगार कैंप का आयोजन कर बेरोजगार युवाओं के लिए एक शानदार मौका है. जिसके तहत वह रोजगार हासिल कर सकेंगे. बस खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा
