विधायक ममता के जन्मदिन पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, दिखा शक्ति प्रदर्शन
Updated on: Nov 16, 2022, 2:26 PM IST

विधायक ममता के जन्मदिन पर जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता, दिखा शक्ति प्रदर्शन
Updated on: Nov 16, 2022, 2:26 PM IST
पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर के जन्मदिन पर सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुंडा में नवनिर्वाचित अध्यक्षों का पदभार ग्रहण समारोह कराया गया. पदभार और जन्मदिन के बहाने हजारों की भीड़ में एक जुट कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन किया.
पंडरिया: कवर्धा के पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कुंडा के सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुंडा में नवनिर्वाचित अध्यक्षों का पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए. विधानसभा 71 के पंडरिया विधायक ममता चन्द्राकर मंच पर थी. मुख्यमंत्री अघोसंरचना विकास प्रधिकरण छत्तीसगढ़ द्वारा सेवा सहकारी समिति मर्यादित कुंडा में सभी को शपथ दिलाई गई और नियुक्ति पत्र दिया गया. विधायक ममता ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि "राज्य सरकार की सहकारिता से जुड़ी योजनाओं में किसानों और गरीब तबके के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. किसानों के लिए खाद बीज और ऋण की सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएगी. ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित अध्यक्षों को फूल मालाओं के साथ साफा पहनाकर स्वागत भी किया.
यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022: सावित्री मंडावी बनीं कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने विधायक का जन्मदिन मनाने जुटे: पंडरिया विधानसभा में सुबह से ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विधायक का जन्मदिन मनाने के बहाने एकजुट हुए. घर पर विधायक के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया. पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर जन्मदिन के अवसर पर सहपरिवार पहुंचे शनिदेव के मंदिर गौतकापा सहपरिवार शनिदेव की दरबार पहुंच कर न्याय के देवता शनिदेव की पूजा अर्चना की. उन्होंने प्रदेश और क्षेत्र की समृद्धि खुशहाली की कामना की. पदभार कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के हजारों की तादाद में कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने विधायक के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी. ममता ने जन्मदिन पर मिले शुभकामनाओं के लिए आभार जताया.
विधायक के जन्मदिन पर लगा बधाईओं का तांता: जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं से विधायक ममता गदगद हुए. उन्होंने कहा कि आपकी बधाई से और अधिक मेहनत से काम करने की शक्ति मिलती है. रिचार्ज कार्यकर्ताओं को अत्यधिक भीड़ को देख क्षेत्र में कोतुहल का विषय बना हुआ है. उनके समर्थक कुंडा में बड़ी संख्या में जुटे जन्मदिन पर ममता खेमे द्वारा शक्ति प्रदर्शन का एक मजबूत राजनीतिक अर्थ देखा गया.
