पंडरिया में बीजेपी ने निकाली दामापुर से कुंडा तक पदयात्रा

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 1:06 PM IST

पंडरिया में बीजेपी का ज्ञापन

प्रधानमंत्री आवास, सड़क का खस्ताहाल, बिजली बिल में अतरिक्त भार को लेकर राजनांदगांव सांसद दिग्गज नेताओं के साथ सड़कों पर उतरे. दामापुर से कुंडा तक पदयात्रा कर तहसील कार्यालय कुंडा के सामने बीजेपी की कार्यकर्ताओं ने बजाए नगाड़े. विरोध कर अधिकारियों को ज्ञापन दिया.

कवर्धा/पंडरिया: बीजेपी कुंडा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिंह के नेतृत्व में दामापुर बाजार चौक से कुंडा तक पदयात्रा निकाली गई. इनकी तीन मांग ये है... प्रधानमंत्री आवास, सड़क का खस्ताहाल, बिजली बिल में अतरिक्त भार. तहसील कार्यालय कुंडा के सामने नगाड़ा बजाकर मुख्यमंत्री के नाम से नायब तहसिलदार को ज्ञापन दिया गया. राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे के साथ बीजेपी के दिग्ज नेताओं ने भी शिरकत की. वही मंच के माध्य्म से सांसद ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

पंडरिया में बीजेपी का प्रदर्शन

राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने बताया कि "केंद्र सरकार लोगों को रहने के लिए पक्का आवास, हर घर में शौचालय, घर-घर नल जल योजना ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर वनांचल तक धानमंत्री योजनाओं के तहत हो रही है. भूपेश बघेल सरकार को घेरते हुए कहा कि भूपेश सरकार भेदभाव अपना रही है. जहां खेलकूद में अपने पार्टी के लोगों को महत्त्व दे रहे हैं. दूसरी ओर जिला सहकारिता में अध्यक्ष पद के लिए बंदरबांट करते हुए अपने नजदीकियों को अध्यक्ष बनाया जा रहे हैं."

इनकी तीन मांग है....

  1. लाभर्थियों को मिले प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
  2. सड़क निर्माण
  3. बिजली बिल में अतरिक्त भार

यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022: भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का जीत का दावा, 'आदिवासी आरक्षण में कटौती से जनता आक्रोशित'

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया "चुनाव के समय कांग्रेस की सरकार ने बहुत सारी घोषणाएं जो पूरी नहीं की गई है. आज कुंडा मंडल से शुरुआत की जा रही है, जहां पिछले महीने बिल आया है जो 3 गुना से 4 गुना गरीब परिवार के लोगों को थमा दिया गया है. साथ ही सड़कों के खस्ताहाल को लेकर जहां प्रधानमंत्री सड़के बनी थी. जिसका अभी तक रिपेयरिंग नहीं किया गया, जिसमें मोटरसाइकिल से चलना तो दूर पैदल चलना दुर्लभ हो चुकी है."



भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंडा मुकेश सिंह ने बताया कि "बीजली की इस महंगाई से आम जनता का जीवन दूभर हो गया है. आज के समय में हर इंसान के जीवन में बिजली एक हिस्सा बन गया है. जिसके चलते लुभावना घोषणा कर आम जनता को ठगते हुए बिजली बिल का हाफ का वादा करके जनता के साथ जो विश्वासघात हुआ है. अब जनता इस कांग्रेस सरकार की सच्चाई को अपने आंखों से देख रहे हैं. विभागीय अधिकारियों को हिदायत देते हुए जल्द से जल्द कार्य करें अन्यथा आगे तेज आंदोलन करेंगे.

Last Updated :Nov 17, 2022, 1:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.