गांव की गलियों में साइकिल चलाकर नेशनल साइकिल रेसिंग में पहुंची जशपुर की एलिजाबेथ

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 1:29 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 2:40 PM IST

Chhattisgarh Gets Selected For National Games

Chhattisgarh Gets Selected For National Games: जशपुर के बगीचा ब्लॉक की एलिजाबेथ संसाधनों की कमी के बावजूद गुजरात में होने वाले राष्ट्रीय खेलों में पहुंची है. गांव की गलियों में लगातार साइकिल चलाकर एलिजाबेथ ने ये मुकाम हासिल किया है. एलिजाबेथ कहती है कि बाहर के लोगों से कुछ मदद मिल रही है लेकिन वो नाकाफी है. एलिजाबेथ ने छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगाई है. National Games in Gujarat

जशपुर: तमाम बाधाओं को पार करते हुए छत्तीसगढ़ की 28 वर्षीय आदिवासी लड़की एलिजाबेथ बेक ने खुद को राज्य की सर्वश्रेष्ठ साइकिल चालक साबित किया है. जशपुर के छोटे से गांव की रहने वाली एलिजाबेथ ने राष्ट्रीय खेलों के लिए अपने चयन से अपने परिवार को गौरवान्वित किया है. Elizabeth of Jashpur selected in National Games

नेशनल साइकिल रेसिंग में पहुंची जशपुर की एलिजाबेथ

आगे के सफर के लिए सरकार से मदद की दरकार: उत्साही साइकिल चालक अपने परिवार की आर्थिक स्थिति और उपकरणों की कमी के बावजूद इस मुकाम तक पहुंची है. एलिजाबेथ ने कई पुरस्कार भी जीते हैं और साइकिलिंग के खेल में अपना नाम बनाने में सफल रही हैं. हालांकि, वह अब आगे बढ़ने और अपने कौशल को और बेहतर करने के लिए सरकार से समर्थन मांग रहीं हैं.

मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन 2022: मुख्य ड्रॉ मुकाबले में दिखी कड़ी टक्कर

एलिजाबेथ बेक ने कहा, "उपकरण और पैसे की कमी के कारण प्रशिक्षण में समस्या होती है. क्या मुझे सिर्फ इसलिए खेलने की अनुमति नहीं है, क्योंकि मैं गरीब हूं? राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने वालों को उनकी सरकारें मदद करती हैं, लेकिन मैं अपने दम पर जा रही हूं."

Last Updated :Sep 23, 2022, 2:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.