सुबह का खाना खा ले बेटा, इस बात से नाराज नशे में धुत बेटे ने की मां की निर्मम हत्या

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 6:59 PM IST

son kills mother in Jashpur

Jashpur Crime News जशपुर में मां का हत्या बेटा गिरफ्तार किया गया है. शराब के नशे में धुत शराबी बेटे ने मामूली सी बात को लेकर अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी थी.

जशपुर: खाना मांगने पर मां ने तुरंत खाना नहीं दिया तो लाठी डंडे से पीट पीटकर मां की हत्या कर दी. आरोपी बेटे को बागबहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 32 वर्षीय आरोपी संतोष नाग की मां 70 साल की थी. 29 सितम्बर को वह अपने गांव में एक व्यक्ति के यहां मजदूरी करने गया था. शाम करीब 6 बजे वापस घर आया. उसके बाद एक अन्य व्यक्ति के घर जाकर शराब पीया. आरोपी संतोष नाग शराब पीकर वापस रात 9 बजे अपने घर में आया. इसके बाद मामूली सी बात को लेकर मां की हत्या कर दी. Jashpur Crime News

क्या है पूरा मामला: शराब पीकर घर लौटे संतोष नाग ने अपनी मां से पूछा कि खाना बनाई हो या नहीं पूछा. मां ने कहा कि वह खाना नहीं बना पाई है. सुबह का खाना बचा है. उसे खा ले. इससे नाराज आरोपी ने आवेश में आकर अपनी मां को पैर से मारा. वह जमीन में गिर गई. फिर डंडे से अपनी मां के सिर में वार किया. फिर घर का दरवाजा बंद कर दुर्गा पंडाल चला गया. आरोपी संतोष नाग के दोनों बेटे रात 11 बजे दुर्गा पंडाल से वापस घर लौटे तो देखा कि दादी जमीन में पड़ी थी. आरोपी संतोष नाग रात साढ़े 12 बजे घर लौटा. फिर मां को इलाज के लिये कोतबा ले गया. वहां से रेफर करने के बाद लैलुंगा ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Jashpur Crime News: जशपुर में बीच सड़क पर स्कूटी सवार युवती की दिन दहाड़े हत्या

जुर्म छुपाने की कोशिश: आरोपी ने अपना जुर्म छुपाने की भी कोशिश की. वह थाना लैलुंगा पहुंचा. उसने बताया कि मां गिर गई थी, चोट लगने से उसकी मौत हुई है. उसने मर्ग कायम कराकर पीएम भी करवा लिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टर द्वारा मृतका की मृत्यु का कारण सिर पर वार करना बताया गया.

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा: पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद धारा 302 का मामला दर्ज कर संतोष नाग को हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने अपनी मां की बांस का डंडा और पैर से मारकर हत्या करना स्वीकार किया. पुलिस ने आरोपी बेटे संतोष नाग, उम्र 32 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.