जशपुर: 15 साल से हत्या के फरार आरोपी को पुलिस ने झारखंड से किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:17 PM IST

Police arrested absconding accused of murder

jashpur crime news जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में 15 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी वर्ष 2007 से हत्या कर फरार था और नाम बदलकर झारखंड के गुमला जिले में रह रहा था.

जशपुर: जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में 15 साल से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में सफलता (Police arrested absconding accused of murder) हासिल की है. आरोपी वर्ष 2007 से हत्या कर फरार था और नाम बदलकर झारखंड के गुमला जिले में रह रहा था. jashpur crime news

क्या है पूरा मामला: सिटी कोतवाली प्रभारी रवि शंकर तिवारी ने बताया कि "सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा गलौडा निवासी प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी सजीवन खलखो के द्वारा अपनी मामी मृतिका करलीना खेस की हत्या कर दी है. रिपोर्ट में दर्ज कराया था कि दोनों ने पहले मिलकर शराब पी और किसी बात को लेकर इनमें विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी संजीवन ने अपनी मामी पर हमला कर दिया. सिर में गहरी चोट आने का वजह से उसकी मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें: जादू टोने के शक में हत्या: 6 लोगों ने मिलकर दंपति सहित बेटी की निर्मम हत्या

2008 को पेश किया गया था मामले का चलान: मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया था. जिसके बाद से आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने मृतिका करलीना खेस की हत्या के मामले का चालान 6 मई 2008 को पेश किया था. आरोपी के लगातार फरार रहने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय जशपुर के द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था.

आरोपी झारखंड ले गिरफ्तार: कोतवाली प्रभारी ने बताया कि "15 साल से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए मुखबिर की मदद ली गई. सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस की विशेष टीम गठित की गई. जिसे झारखंड के लिए रवाना किया. स्थायी वारंटी को ग्राम कुटरूंगी थाना डुमरी जिला गुमला झारखंड से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अपना नाम पता बदल कर चरवाहे का काम कर रहा था. जिसे गिरफ्तार कर थाना जशपुर लाया गया है. आरोपी को जशपुर न्यायालय में 20 अक्टूबर को पेश किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.