छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित: स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में केवल 4 बच्चे टॉप 10 में शामिल

author img

By

Published : May 14, 2022, 8:44 PM IST

board exam result declared

छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित हो (Chhattisgarh 10th Board Exam Result Declared ) चुका है. 10वी बोर्ड परीक्षा के मेरिट में आने वाले जिले के सभी पांच बच्चों को जशपुर कलेक्टर ने बधाई दी.

जशपुर: जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने 10वीं बोर्ड परीक्षा के मेरिट में आने वाले जिले के सभी पांच बच्चों को बधाई (Chhattisgarh 10th Board Exam Result Declared ) दी. कलेक्टर ने मेरिट आने वाले पांचों बच्चों को सम्मानित करने को अपने माता पिता के साथ जशपुर आने को कहा है. छ.ग. मा.शि. मण्डल द्वारा 10 वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिये गये हैं.

छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में चौंथा स्थान प्राप्त कर किया गौरवांन्वित: इस परीक्षा परिणाम में छ.ग. के 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में से केवल चार बच्चे मेरिट में अपना स्थान बनाने में सफल रहे है. इन चार बच्चों में से जशपुर जिला के दो स्वामी आत्मानंद विद्यालय जशपुर व कांसाबेल की छात्राओं ने प्रावीण्य सूची में चौंथा स्थान प्राप्त कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का संचालन प्रदेश का एक महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका संचालन जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.

जिले के लिए बड़ी उपलब्धि: जशपुर जिले के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि पूरे प्रदेश में संचालित 171 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में 10 वीं बोर्ड में प्रविण्य सूची में स्थान बनाने वाले चार बच्चों में से दो बच्चे सौम्या यादव और साक्षी सिंह कुशवाहा जशपुर जिले से है. जिला प्रशासन द्वारा संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान कुनकुरी से दो छात्राएं अनीशा एक्का और विभा रानी यादव ने क्रमश: नौवां और दसवां स्थान प्राप्त की है.

पत्थलगांव की इस छात्रा का नाम शामिल: प्रियांशु पाठक जो कि सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव की छात्रा है. दसवें स्थान प्राप्त जिले का नाम रोशन किया है. उपरोक्त उपलब्धि से हर्षित जिला शिक्षा अधिकारी जे के प्रसाद ने सभी मेरिट में स्थान बनाने वाले बच्चों और विद्यालय के सभी प्राचार्यों और शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.

यह भी पढ़ें: सफलता के इन 3 मूल मंत्रों से मजदूर की बेटी कुंती बनी 12वीं की टॉपर

प्राचार्य ने दी जानकारी: इस विषय में जानकारी देते हुए स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि अपनी स्थापना के द्वितीय वर्ष में ही विद्यालय की छात्रा कु. सौम्या यादव ने छ.ग. मा.शि.मं. की 10 वीं बोर्ड परीक्षा की प्रावीण्य सूची में चौथा स्थान बनाया है. विद्यालय का रिजल्ट 100 प्रतिशत है. 100 फिसद बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. 10 वी में 41 विद्यार्थी में 29 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से उपर अंक पाए हैं. सौम्या यादव एक होनहार छात्रा है, जो केवल पढ़ाई में ही टॉपर नहीं है. बल्कि खेल कूद, सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों में भी हमेशा अव्वल रहती है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.