जशपुर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:02 PM IST

three accused arrested

जशपुर में सरकारी नौकरी लगाने (accused cheating for getting job Jashpur) के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. जशपुर पुलिस (Jashpur Police) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

जशपुर: सरकारी नौकरी लगाने के नाम (accused cheating for getting job Jashpur) पर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला कुनकुरी थाना (kunkuri police station) क्षेत्र का है.

यह भी पढ़ें: चुगली करने से नाराज युवक ने अपने ही साथी को उतारा मौत के घाट, पहुंचे सलाखों के पीछे

नौकरी के नाम पर दो लोगों से की थी ठगी

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल (SP Vijay Aggarwal ) ने बताया कि 30 नवंबर को पीड़ित सुचिता ने कुनकुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. साल 2013-14 में जेल प्रहरी के पद पर नौकरी लगाने के नाम से 2 लाख रुपये एवं रेशमा लकड़ा से हॉस्टल अधीक्षक में भर्ती के नाम से 3 लाख रुपये रूपचंद बघवार निवासी डुगडुगीमा कुनकुरी ने लिया था. उसने आरोप लगाय कि कुल 5 लाख रुपये की ठगी की गई. पीड़िता की नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसों को मांग की. जिसके बाद आरोपी टाल मटोल करने लगे.

उन्होंने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर कुनकुरी थाने में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई. विवेचना के दौरान आरोपी रूपचंद बघवार से पूछताछ पर बताया कि बसंत गुप्ता के खाते से उमेश गुप्ता को 5 लाख 15 हजार रूपये ट्रांसफर किये थे. उमेश गुप्ता और बसंत गुप्ता से पूछताछ की गई. बसंत गुप्ता के खाते की जानकारी लेने पर पैसा का ट्रांसफर होना पाया गया.

तीन आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तीनों आरोपियों द्वारा जानबूझकर पीड़िता से नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की गई. आरोपी रूपचंद बघवार निवासी कुनकुरी, बसंत गुप्ता निवासी गिरीलडीह (सीतापुर), उमेश गुप्ता निवासी बटाईकेला (सीतापुर) सरगुजा को गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.