छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 22, 2022, 8:59 PM IST

Fraud of crores in the name of chit fund company

chit fund fraud case जशपुर पुलिस ने चिटफंड कंपनी में पैसे दोगुने करने के के नाम पर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दो अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.Action on chit fund company in jashpur

जशपुर: chit fund fraud case जशपुर पुलिस ने चिटफंड के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर आरोपियों ने चार करोड़ से ज्यादा की ठगी की है. आरोपियों ने कई जिलों में चार करोड़ रुपये की ठगी की थी. इसमें कंपनी के डायरेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में दो अन्य आरोपी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

चिटफंड के जरिए धोखाधड़ी : इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड काम करता था. कंपनी के लोग, लोगों से चिटफंड में निवेश कर पैसा दोगुना करने की बात कहते थे. इस कंपनी के डायरेक्टर दिनेश सैनी थे. पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अरूणा लकड़ा ने 26 जून को थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. प्रार्थी ने बताया कि शुष्क इंडिया प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर दिनेश सैनी ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर कंपनी के माध्यम से 6 साल में दोगुना पैसा एवं अधिक ब्याज का लालच देकर प्रार्थिया को अपनी कंपनी में रू. 17 लाख 50 हजार रूपये निवेश कराया.

कंपनी ने दिए बाउण्ड पेपर और प्रिंटेड चेक: उक्त कंपनी द्वारा प्रार्थिया को 24 नग बाउण्ड पेपर दिया गया. 540 नग प्रिंटेड चेक जिसमें 1200 रू. का प्रिंट एवं हस्ताक्षर किया हुआ था. 6 साल पश्चात् उक्त चेक के माध्यम से प्रतिमाह 1200 रू. देने की बात कंपनी के डायरेक्टर द्वारा की गई थी. लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी कंपनी के द्वारा कोई पैसा वापस नहीं किया गया. कुनकुरी में संचालित ऑफिस ब्रांच को बंद कर दिया गया. जिसके बाद पीड़िता को अपने साथ ठगी होना महसूस हुआ. जिसके बाद पीड़िता ने कुनकुरी थाने में मामला दर्ज कराया.

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ मेंं करोड़ों की ठगी: कुनकुरी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. आरोपी दिनेश सोनी का पता मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगा. इस दौरान पुलिस की विशेष टीम को मध्यप्रदेश के लिए रवाना किया गया और कंपनी के डायरेक्टर आरोपी दिनेश सोनी को मध्य प्रदेश के उज्जैन से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में विभिन्न व्यक्तियों से करोड़ों रूपये की ठगी की है.

यह भी पढ़ें: भानुप्रतापपुर उपचुनाव 2022 : कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मामला दर्ज: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ के जिला रायगढ़, दुर्ग, बलौदाबाजार, धमतरी, रायपुर एवं मध्य प्रदेश राज्य के उज्जैन एवं मण्डीदीप के थानों में मामला दर्ज है. इस मामले में फरार अन्य दो आरोपियों की तलाश पुलिस लगातार कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.