पत्थलगांव सड़क हादसे के घायलों में एक हायर सेंटर रेफर, तीन की हालत है स्थिर

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 4:34 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 5:12 PM IST

One of the injured in Pathalgaon referred a higher center

पत्थलगांव में हुए हादसे में जख्मी मरीजों में तीन की हालत स्थिर है. दुर्गा विसर्जन के लिए निकली झांकी और इस दौरान हुए हादसे में 16 लोग जख्मी हो गए थे. जबकि एक की मौत हो गई थी. घायलों में से एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

जशपुरः जिले के पत्थलगांव दुर्गा विसर्जन के लिए निकली झांकी और इस दौरान हुए हादसे में गंभीर रूप के चुटहिल मरीजों को रायगढ़ रेफर किया गया था. जिनमें से तीन की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, एक मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

इस संबंध में रायगढ़ मेडिकल कॉलेज द्वारा मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया गया है कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए चार में से तीन की हालत स्थिर बनी हुई है. वह एक व्यक्ति को अंदरुनी चोट होने की वजह से इलाज के लिए रेफर किया गया है. मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि घायल सहानी राठिया (25),करन सिंह (30) राजकुमार सिंह (15) और जनता राम (45) शामिल हैं. करन सिंह को सिर में और राजकुमार को दाहिने कंधे में चोट है. जिनकी हालत स्थिर है. वहीं, जनता सिंह को सिर के अंदरूनी हिस्से में आईं. चोट की वजह से हायर सेंटर के न्यूरो विभाग में रेफर किया गया है.

रैली में घुस गई थी अनियंत्रित कार

शुक्रवार को दुर्गा विसर्जन के लिए निकली रैली मे अनियंत्रित कार घुस गई थी. जिससे 16 लोग घायल हो गए थे. इसमें पत्थलगांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद पत्थलगांव में तनाव की स्थिति बनी हुई थी. परिजनों एवं लोगों ने चक्का जाम कर दिया था. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 50 लाख देने की घोषणा भी की है. शनिवार को भी भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता पीड़ित को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. स्थिति तो शांतिपूर्ण बनी हुई है लेकिन भाजपा के नेता अतिरिक्त मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

Last Updated :Oct 16, 2021, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.