कोरोना के बढ़ते केस के साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर गंभीर हुए लोग

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 11:00 PM IST

people-of-janjgir-champa-became-serious-about-corona-vaccination

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज जांजगीर-चांपा जिले से सामने आ रहे हैं. इस स्थिति में जिले के लोगों वैक्सीनेशन के लिए गंभीर होने लगे हैं. हर रोज ग्रामीण और शहरी इलाके के लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं.

जांजगीर-चांपा: जिले में इन दिनों कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आम लोगों में जागरूक नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में उपलब्ध वैक्सीन की खपत रोज ही हो रही है. जिले में फिलहाल को-वैक्सीन के टीके लगाए जा रहे हैं. कोविशिल्ड उपलब्ध नहीं होने की वजह से दूसरी डोज के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ रहा है.

जिले में कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है. इसके साथ ही लोगों में अब वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता भी बढ़ने लगी है. बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचने लगे हैं. पहले वैक्सीन अस्पताल में रखा रह जाता था अब आलम ये है कि लोगों को वैक्सीन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

जांजगीर में कोरोना वैक्सीनेशन

जांजगीर-चांपा में मंडराने लगा कोरोना का खतरा, हर दिन मिल रहे 20 से ज्यादा नए मरीज

को-वैक्सीन उपलब्ध

पिछले 1 हफ्ते से ग्रामीण क्षेत्रों में कोवैक्सीन उपलब्ध है. ग्रामीण टीकाकरण केंद्र जाकर वैक्सीन की डोज ले सकते हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार जिले में वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है. टीके उपलब्धता होने की वजह से लोगों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

दूसरी डोज के लिए करना पड़ रहा इंतजार

जिन लोगों को कोविशील्ड की पहली डोज लग चुकी है, उन्हें 84 दिनों में दूसरी डोज लगवानी होती है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविशील्ड की सप्लाई नहीं होने से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. कोविशील्ड उपलब्ध नहीं होने की वजह से लोगों को अस्पताल से लौटना पड़ रहा है.


प्रदेश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण जांजगीर-चांपा में

कोरोना संक्रमण की ताजा रिपोर्ट अगर देखें तो अभी भी जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या भी जांजगीर चांपा में अधिक है. बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक 18 मरीज जांजगीर-चांपा जिले में मिले हैं. इस स्थिति में तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर नजर आ रहा है.

Last Updated :Jul 29, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.