नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की सीएम भूपेश को चुनौती, कहा बताएं कितने वादे हुए हैं पूरे

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 12:38 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 7:29 PM IST

नारायण चंदेल की सीएम भूपेश को चुनौती

Narayan Chandel challenge to CM Bhupesh : छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने प्रदेश की कांग्रेस सरकर को कई मुद्दों पर घेरा है. नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल को चुनौती देते हुए कहा है कि उन्होंने जो 36 वादे किए थे. उसमें से कितने पूरे हुए ये सार्वजनिक मंच पर 17 सितंबर को आकर बताए.

जांजगीर चांपा: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना (narayan chandel targets on congress goverment) साधा. उन्होंने कहा की "राज्य सरकार की गलत नीति के कारण प्रदेश के 300 किसान, जवान और महिलाओं ने आत्महत्या की है. इसके बाद भी राज्य सरकार की नींद नही खुली है. बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए चुनाव से 14 माह पहले सौंपे गए इस दायित्व के लिए नारायण चंदेल ने बीजेपी को धन्यवाद दिया. चंदेल ने कहा कि ''कांग्रेस सरकार की नाकामी को जन जन तक पहुंचाने और जन विरोधी नीति को पूरे प्रदेश में बीजेपी कार्यकर्ता सड़क से सदन तक पहुंचाने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने चुनाव से पूर्व प्रदेश की जनता से 36 वायदे किए थे, जिसमें से किसी वायदे को पूरा नहीं किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती (Narayan Chandel challenge to CM Bhupesh) देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो 36 वायदों में कितना पूरा किया, 17 सितंबर को इसी मंच से मुख्यमंत्री जवाब दे दें.''

नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल की सीएम भूपेश को चुनौती
छत्तीसगढ़ अपराध गढ़ बन गया है: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल (Leader of Opposition Narayan Chandel) ने राज्य सरकार को आड़े हाथ लेते हुए प्रदेश में माफियाओं का राज होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि '' शराब माफिया, रेत माफियाओं को शासन में बैठे लोगों का संरक्षण है. रेत माफिया की मनमानी से नदी का अस्तित्व खतरे में है. नदी में बने पुल पुलिया भी हिलने लगे हैं. दुर्घटना होने की आशंका है. कोल माफियाओं को राज्य सरकार संरक्षण दे रही है. शराबबंदी के मामले में कई बार विपक्ष ने आवाज उठाई, कमेटी बनाई गई और कमेटी का निर्णय अब तक नहीं आया है. इसका भी जवाब सदन में लिया जाएगा.'' पीएम आवास का नहीं मिला फायदा : चंदेल के मुताबिक ''16 लाख पीएम आवास भारत सरकार को वापस जा रहा है. इसके लिए राज्य सरकार प्रमुख वजह है. कांग्रेस के पूर्व पंचायत मंत्री ने पद से इस्तीफा और मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर हमारी शिकायत की पुष्टि की थी. जिसमें उन्होंने प्रधान मंत्री आवास का छत्तीसगढ़ के गरीबों को लाभ नहीं दिए जाने के लिए खेद जताया था. राज्य सरकार के मंत्री ने अंश राशि भुगतान नहीं कर पाने से पीएम आवास वापस होने की पीड़ा को बयां किया था. इतना ही नहीं सरकार के कैबिनेट मंत्री ने कलेक्टर पर डीएमएफ में बंदरबांट करने का आरोप लगाया है. जांजगीर के पूर्व कलेक्टर ने 30 करोड़ की राशि का ट्रांसफर होने के बाद कार्य जारी किया. वर्तमान कलेक्टर ने 20 करोड़ का आर्डर निरस्त किया.''विधानसभा की कार्रवाई को भी सरकार नहीं देती तवज्जो: नारायण चंदेल ने कहा कि ''22 मार्च को विधानसभा सत्र के दौरान सदन में तत्कालीन पंचायत मंत्री के द्वारा 14 अधिकारी को निलंबित करने की घोषणा की, लेकिन छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार विधानसभा की अवमानना हुई. इसके अलावा भाजपा के नेताओं ने डीएमएफ में गड़बड़ी के मामले में सदन की जांच कमेटी से जांच की मांग की थी. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ. प्रदेश का 5 गौठान मुख्यमंत्री बता दें, कौन सा गौठान में गौ माता के लिए उचित व्यवस्था रखा गया है. हम 14 विधायक उसे देखना चाहते हैं. गौठान का निर्माण भारत सरकार की राशि से हुआ है. 14 वित्त ,15 वित्त और मनरेगा से काम हुआ है. सरकार ने सरपंच पर दबाव डाल कर राशि लिया है. सरकार की गलत नीति के कारण प्रदेश के साढ़े चार लाख कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति बदहाल हो गई है.''भारत जोड़ो यात्रा पर भी बरसे चंदेल : राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ''राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ भी आना चाहिए और हसदेव अरण्य कोल ब्लॉक आवंटन क्षेत्र का दौरा करना चाहिए. वहां हो रहे आंदोलन की आवाज सुनना चाहिए. नारायण चंदेल ने कहा राहुल गांधी को भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकलनी चाहिए. कांग्रेस के नेता अब भाग गए हैं. दिल के टुकड़े हजार हुए, कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा जैसी स्थिति बन गई है. सिर्फ दो राज्यों में कांग्रेस का अस्तित्व बच गया है.''
Last Updated :Sep 16, 2022, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.