Janjgir Champa latest news: जांजगीर चांपा में संविदा कर्मियों का आंदोलन, सरकार को नींद से जगाने किया हवन

author img

By

Published : Jan 19, 2023, 8:44 PM IST

protest of contract workers in Janjgir Champa

जांजगीर चांपा में संविदा कर्मी पिछले चार दिन से आंदोलन पर बैठे हुए हैं. आंदोलनकारियों ने गुरुवार को पंडाल मे हवन किया. अपनी मांगों को लेकर हड़ताल में बैठे संविदा कर्मियों ने कुंभकरणीय नींद में सोई सरकार को जगाने के लिए यज्ञ किया. संविदा कर्मी 20 जनवरी को रायपुर में सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रैली में शामिल होने की तैयारी में हैं.

जांजगीर चांपा में संविदा कर्मियों का आंदोलन

जांजगीर चांपा: कांग्रेस की सरकार बनने से पहले कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश के संविदा कर्मियों को सरकार में आने के 10 दिन बाद ही मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था. कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया था. सरकार बनने ने बाद संविदा कर्मियों को नियमितीकरण होने की उम्मीद थी. लेक़िन सरकार बनने के 4 साल बाद भी सरकार ने मांग पूरी नहीं करने की वजह से संविदा कर्मियों की उम्मीद मे पानी फिरता नजर आ रहा है. अपनी मांगो को लेकर संविदाकर्मी 4 दिनों सें कचहरी चौंक मे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. संविदा कर्मियों ने इसी कड़ी में पांडल में हवन कर सरकार को नींद से जगाने का प्रयास किया.

आर पार की लड़ाई लड़ेंगे: संविदा कर्मचारी संघ के जिला संयोजक डाक्टर अमित मिरी ने बताया कि "कई वर्षो सें सेवा देने मे बाद भी शासकीय कर्मचारियों के आधे सें भी कम पेमेंट पर संविदा कर्मी काम कर रहे हैं. पूरी ईमानदार के साथ ड्यूटी करने के बाद भी सरकार अपने वायदे को पूरा नहीं कर रही है. अब सरकार को जगाने का काम किया जाएगा और 20 जनवरी को रायपुर में सरकार के खिलाफ शंखनाद किया जाएगा."

सरकार पूरा करे वादा: संविदा कर्मचारी अनीता वर्मा ने बताया कि "हम यह चाह रहे थे कि भूपेश सरकार ने जो वादे किए थे. उसे वह पूरा करे. लेकिन सरकार के चार साल पूरे हो जाने के बाद भी उन्होंने वादा पूरा नहीं किया है. इसलिए हम लोगों को यह हड़ताल रखनी पड़ गई है. अब कल हम लोग रायपुर में जाकर सोई हुई सरकार को जगाने का प्रयास करेंगे."

यह भी पढ़ें: Army Recruitment Training in Janjgir Champa: भूतपूर्व सैनिक युवाओं को दे रहे सेना भर्ती की निःशुल्क ट्रेनिंग


31 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी: संविदा कर्मियों कि मांग है कि इस चुनावी सत्र से पहले किसी भी हालत में उनके नियमितीकरण की प्रकिृया पूरी की जाए. अपनी मांग को पूरा कराने के लिए संविदा कर्मी 31 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल की भी तैयारी कर रही है. मांग पूरा नहीं होने पर कांग्रेस को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने सें रोकने के लिए अहम भूमिका निभाने का एलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.