Worship in Bhuteshwar Nath temple: सोमवार को भूतेश्वर नाथ मंदिर में करें पूजा-अर्चना, सभी बाधाएं होंगी दूर
Published: Mar 12, 2023, 4:37 PM


Worship in Bhuteshwar Nath temple: सोमवार को भूतेश्वर नाथ मंदिर में करें पूजा-अर्चना, सभी बाधाएं होंगी दूर
Published: Mar 12, 2023, 4:37 PM
Gariaband latest News भगवान शिव के प्रति गहरी आस्था रखने वाले शिव भक्तों के लिए सोमवार खास दिन होता है. हर सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन शिवलिंग की विधि विधान से पूजा करने पर हर मनोरथ सफल होता है.छत्तीसगढ़ में भी एक ऐसा शिवलिंग हैं. जिसे ज्योतिर्लिंग की तरह ही मानकर उसकी पूजा की जाता है. पिछले कछ सालों से देशभर के शिव भक्तों में इस शिवलिंग को लेकर काफी चर्चा है.
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के जंगलों में एक गांव मरौदा है. जहां अर्धनारीश्वर प्राकृतिक शिवलिंग है. जिसे भूतेश्वर महादेव के नाम से पूजा जाता है. यह शिवलिंग 85 फीट ऊंचा है, साथ ही 105 फीट गोलाकार आकार का है. जिनके दर्शन करने दूर दूर से हर साल कई लोग आते हैं. यह गांव राजधानी रायपुर से 90 किमी दूर गरियाबंद के जंगलों में है. यहां हर साल सावन में एक मेला भी लगता है. सोमवार को यहां भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से कई तरह की मनोकामनाएं पूरी होती है.
भूतेश्वर महादेव क्यों है प्रसिद्ध: आसपास के गांव के लोग और श्रध्दालु मानते हैं कि यहां जो शिवलिंग है, वह साल करीब 6 से 8 इंच तक बढ़ रही है. लोग बताते हैं कि पहले भूतेश्वर महादेव एक छोटे रूप में थे, एक टीले जैसे दिखते थे. तब से लेकर आज तक इनका आकार धीरे धीरे बढ़ रहा है. शिवलिंग में जललहरी भी दिख रहा है. जो जमीन के ऊपर आता दिखता है. इसी वजह से देश भर में इन्हें भूतेश्वर महादेव के नाम से जाना जाने लगा.
यह भी पढ़ें: Chaitra Navratri 2023: इस दिन से शुरू होगा चैत्र नवरात्र, इस विधि से पूरा करें मां को प्रसन्न
मरौदा में सावन के दौरान लगता है भव्य मेला: यहां हर साल सावन में एक मेला भी लगता है. जिसमें शिव भक्त जनों की भारी भीड़ भी देखने को मिलती है. सावन में हर सोमवार को कांवड़िए भगवान महादेव को जल चढ़ाने आते हैं. यहां देशभर से महादेव के अनन्य भक्तों का आना होता है. इसलिए अब यहां उन भक्तों के लिए रहने और खाने की पूरी व्यवस्था भी की जाती है.
