गरियाबंद में फूड प्वाइजनिंग से 26 बीमार, 11 की हालत गंभीर

author img

By

Published : May 14, 2022, 3:14 PM IST

Many sick due to food poisoning

Food poisoning in Gariaband: गरियाबंद में शादी समारोह में नॉनवेज खाने से 26 से ज्यादा लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. 11 लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गरियाबंद: गरियाबंद में शादी समारोह का खाना लोगों को महंगा पड़ गया (Food poisoning case in Gariaband) है. शादी समारोह में नॉनवेज खाने के बाद 26 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए. इनमें 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दर्जनों लोगों को खाने के बाद पेट में दर्द होने लगा. जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाई गई. हालत बिगड़ती हालत देख 11 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. लगभग 15 लोगों का इलाज गांव में शिविर लगाकर किया जा रहा है.

ये है पूरा मामला: गरिबा गांव गरियाबंद जिले के दूरस्थ अंचल में बसा है. यहां शादी समारोह में खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त फैलने की खबर जिला पंचायत उपाध्यक्ष को मिली. उन्होंने फोन पर जिला चिकित्सा अधिकारी से बात की. जिसके बाद तीन एंबुलेंस और डॉक्टरों का दल गांव भेजा गया. लेकिन मरीजों की संख्या देख चिकित्सक भी हैरान रह गए. 26 से अधिक लोग उल्टी-दस्त से परेशान थे. सभी की बिगड़ती हालत देख तीन एंबुलेंस में 11 लोगों को सीधा जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.

कहां हो रहा इलाज: गरियाबंद जिला अस्पताल में एक बड़े वार्ड को खाली कराकर इनके लिए व्यवस्था की गई. इन मरीजों का इलाज अभी जिला चिकित्सालय में जारी है. बीमार लोगों में जवान से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं. शादी समारोह में महिला-पुरुष सभी ने जमकर नॉनवेज खाया था. फिर बुरी तरह बीमार भी पड़ गए.

चिकित्सक ने दी सलाह: गरियाबंद जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया ''जरूरत पड़ने पर गांव में शिविर जारी रखा जाएगा. ग्रामीणों को ताजा और स्वच्छ भोजन के साथ पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई है. अभी शादी सीजन चल रहा है. ऐसे में सार्वजनिक भोज के लिए बनाए जाने वाले भोजन में साफ-सफाई और गुणवत्ता का ध्यान रखने की ज्यादा जरूरत है. इस तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त स्टाफ और एंबुलेंस की व्यवस्था है.''

यह भी पढ़ें: Food Poisoning के शिकार बच्चों से मिले गृह मंत्री, दोषियों के खिलाफ दिए कार्रवाई के निर्देश

नॉनवेज खाना पड़ा महंगा: बताया जा रहा है कि शादी समारोह में लोगों को नॉनवेज खाने के बाद अचानक पेट में दर्द शुरू हो गया. जिसके बाद लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया. कई लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. शादी समारोह में शामिल महिला-पुरुष सभी ने जमकर नॉनवेज खाया. जिसके बाद सभी पेट दर्द से परेशान हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.