किसान आंदोलन के समर्थन में राजिम में आज किसान महापंचायत, 40 हजार किसानों के लिए बन रहा भोज

author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Sep 28, 2021, 7:19 AM IST

Farmer leader Rakesh Tikait

गरियाबंद के राजिम कृषि उपज मंडी में आयोजित महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और डॉ. दर्शन पाल सिंह सहित 10 से ज्यादा बड़े किसान नेता शामिल हो रहे हैं. माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ का अब तक सबसे बड़ा किसान महापंचायत होगा.

गरियाबंद: आज गरियाबंद में विशाल किसान महापंचायत (Vishal Kisan Mahapanchayat) का आयोजन होने जा रहा है. राजिम कृषि उपज मंडी (Rajim Agricultural Produce Market) में आयोजित महापंचायत में कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत (Farmer leader Rakesh Tikait) सहित डॉ. दर्शन पाल सिंह दर्जनभर से ज्यादा बड़े किसान नेताओं के शामिल होने की जानकारी है. छत्तीसगढ़ के किसानों के भी आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर स्थानीय किसान नेताओं की ओर से युद्धस्तर पर तैयारी की गई है. सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. महापंचायत में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि फिलहाल उनके शामिल होने का कोई प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है.

महपंचायत में किसानों के हितों की होगी बात

किसान महापंचायत की तैयारियों में जुटे किसान नेता तेजराम विद्रोही ने बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ में इतने बड़े स्तर पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. 40,000 किसानों के लिए भोजन पकाया जा रहा है. दिल्ली बॉर्डर की तरह यहां भी बड़ी संख्या में किसान जुटेंगे, किसानों के हित की बात होगी. किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी. छत्तीसगढ़ के किसान और देश के किसान आखिर क्यों परेशान हैं. इस पर महापंचायत बुलाई गई है. देश के कुछ अन्य हिस्सों से भी कई किसान नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है.

छत्तीसगढ़ में किसानों को एकजुट करने की यह पहल आगे क्या रंग लाती है. यह देखने वाली बात होगी. देश के सबसे बड़े किसान नेता के छत्तीसगढ़ के राजिम में पहुंचने से राज्य में फिर से एक बार किसानों पर राजनीति प्रारंभ होने के आसार साफ नजर आ रहे हैं.

Last Updated :Sep 28, 2021, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.