गरियाबंद में किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, कंडेकेला में धान खरीदी केंद्र की मांग

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Nov 22, 2022, 12:05 AM IST

गरियाबंद में किसानों ने किया हाईवे जाम

गरियाबंद के मैनपुर कंडेकेला गांव में किसानों ने धान खरीदी केंद्र की मांग पर हंगामा खड़ा किया है. किसानों ने चक्काजाम करके अपनी मांगें प्रशासन के सामने रखी है.विरोध कर रहे किसानों को जब पुलिस ने हाईवे से हटाने की कोशिश की तो बवाल हो गया. (Demands of paddy purchase center in kandekela ) ग्रामीणों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया.

गरियाबंद : कंडेकेला में किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग कर रहे किसानों को जब हटाने के लिए पुलिस की टीम पहुंची तो उनका विरोध हुआ. हाईवे पर बैठे किसानों को उठाने के वक्त किसानों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

गरियाबंद में किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प

पुलिस पर पथराव : पुलिस की टीम ने जब ग्रामीणों को हटाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियां पलट दी. कई अन्य गाड़ियों के भी शीशे तोड़े गए हैं. इस घटना के बाद पुलिस और ग्रामीण आमने सामने हो गए. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट आई है. स्थिति तनाव पूर्ण होने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

गरियाबंद में किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प

कहां का है मामला : नया धान खरीदी केंद्र नहीं खुलने से नाराज कंडेकेला के ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम (kandekela village of Gariaband ) किया. किसानों का कहना है कि धान खरीदी केंद्र दूर होने के कारण उन्हें खेतों से धान खरीदी केंद्र तक आने जाने में दिक्कत होती (Demands of paddy purchase center in kandekela ) है. किसानों ने चक्काजाम कर अधिकारियों से धान खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग की है.

गाड़ी में तोड़फोड़
गाड़ी में तोड़फोड़

धान खरीदी केंद्र के लिए हंगामा : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की शुरुआत 1 नवंबर से हो चुकी है. इसी कड़ी में कई जगहों पर किसानों को अपने गांव से दूर धान बेचने के लिए जाना पड़ता है. जिसके कारण उनके लागत में बढ़ोतरी हो जाती है. गरियाबंद में किसानों ने नया धान खरीदी केंद्र शुरू करने की मांग की. लेकिन धान खरीदी केंद्र नहीं खुलने से किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया. (Farmers blocked highway in kandekela village )

Last Updated :Nov 22, 2022, 12:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.