दुर्ग में 20 लाख की नशीली दवाइयों के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:49 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 6:55 PM IST

drugs worth 20 lakhs in Durg

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाई और सिरप बरामद की है. दुर्ग पुलिस ने 20 लाख की प्रतिबंधित दवाई और सिरप के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दुर्ग: पुलिस ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाई और सिरप बरामद की है. दुर्ग पुलिस ने प्रतिबंधित दवा के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 20 लाख की प्रतिबंधित दवाई और सिरप के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

20 लाख की नशीली दवाई जब्त

दरअसल प्रतिबंधित दवाइयों की अवैध तरीके से बिक्री की सूचना मिल रहा थी. पुलिस ने गंजपारा निवासी सुरेन्द्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सागर पांडेय से नशीली दवाई और सिरप लेकर आता था. उसके बाद मोटरसाइकिल की मदद से घूम घूमकर उसे बेचता था.

बिलासपुर: 11 किलो गांजा के साथ आरोपी तस्कर गिरफ्तार

जिसके बाद पुलिस ने सागर पांडेय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जिसने पुलिस की पूछताछ में धमतरी निवासी श्याम सेन से नशीली दवाई और सिरप खरीदना बताया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई के लिए एक टीम गठित की. पुलिस ने श्याम सेन के गोदाम पर छापामार कार्रवाई प्रतिबंधित दवाइयों के साथ, अवैध कारोबार को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने सभी आरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों की दवाई और सिरप जब्त किया है. जिसमें अल्फजोलम 665 पैकेट, नाइट्राजेपाम 21 पैकेट, स्प्सन प्लस कैप्सूल 153 पैकेट, स्पेस टेन प्लस कैप्सूल 18 पैकेट, अल्फजोलम(अल्फाकेयर) 53 पैकेट सहित कुल 4,61,724 टेबलेट व 10 कार्टून कोरेक्स सिरप के जब्त किए हैं. जिसकी अनुमानित कीमत 20 लाख 52 हजार बताई जा रही है.

यह सभी नशीली दवाई डॉक्टरों की सलाह पर दी जाती है. लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा पैसे के लालच में नशीली दवाइया बेची जा रही थी. जिसके बाद पुलिस ने सूचना पर छापामार कर दवाओं की बड़ी खेप जब्त की है. वहीं आरोपियों के तार किसी बड़े नेटवर्कं से जुड़े होने की आशंका से पुलिस इनकार नहीं कर रही है.

आरोपी दुर्ग के अलावा अन्य पड़ोसी जिले में भी प्रतिबंधित दवा खपाई जाती थी. सभी आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. दुर्ग शहर एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि नशीली दवाई के अवैध कारोबार करने वालो की लगातार शिकायत मिली रही थी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गंजपारा के रिलांयस पेट्रोल पंप के पास नशीली दवाई को बेचने की फिराक में युवक खड़ा है. जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अन्य आरोपियों की जानकारी दी गई. पुलिस ने इस मामले में सुरेन्द्र सिंह, सागर पांडेय और श्याम सेन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 20 लाख से अधिक का नशीली दवाई और सिरप जब्त की है. वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसकी पतासाजी पुलिस कर रही है.

Last Updated :Sep 6, 2021, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.