भिलाई से दुर्ग की ओर जाने वाले सुपेला फ्लाईओवर हुआ शुरू

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 6:39 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 8:10 PM IST

Supela flyover started in Bhilai

Durg latest news ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में भिलाई से दुर्ग की और जाने वाले सुपेला फ्लाईओवर को शुरू किया गया है. फिलहाल चार पहिया, दुपहिया वाहन को ही जाने की अनुमति है. दिसंबर 2022 तक दोनों ओर से अआवाजाही शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

भिलाई: कुम्हारी के बाद सुपेला फ्लाईओवर को आज दोपहर एक तरफ से शुरू कर दिया (Supela flyover started in Bhilai) गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात विश्वास चन्द्राकर एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह की मौजूदगी में साक्षरता चौक के पास पावर हाउस से दुर्ग की ओर फ्लाईओवर पर हल्के वाहनों का आवागमन शुरू किया गया. इसके साथ ही फोरलेन सड़क पर आवाजाही करने वालों का लगभग तीन साल का इंतजार करीब खत्म हो गया है. फिलहाल इस फ्लाईओवर में दोनों दिशा में वाहनों को गुजरने की अनुमति नहीं है. आगामी दिसंबर महीने तक दोनों ओर से आवाजाही शुरू करने की तैयारी की गई है. Durg latest news

सुपेला फ्लाईओवर हुआ शुरू

दुर्ग से रायपुर के बीच चार फ्लाईओवर का निर्माण: सुपेला से कुम्हारी तक फोरलेन सड़क पर चार फ्लाईओवर का निर्माण पौने तीन साल पहले शुरू किया गया था. जिसमें से कुम्हारी फ्लाईओवर सबसे पहले बना. अब आज से सुपेला में चन्द्रा मौर्या और घड़ी चौक को जोड़ते हुए बने सबसे बड़े फ्लाईओवर को एक तरफ से हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है. इससे चन्द्रा मौर्या चौक की परेशानी काफी हद तक नियंत्रित है. दोनों तरफ से आवागमन शुरु हो जाने से लोगों को राहत मिलने लगेगी.

यह भी पढ़ें: दुर्ग रायपुर नाका अंडरब्रिज खोलने को लेकर हंगामा, वार्डवासियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

दिसंबर 2022 से सुपेला फ्लाईओवर में दोनों तरफ से आवाजाही: चार पहिया व दुपहिया वाहन वाली सड़क में लगने वाली जाम की समस्या कम होने का अनुमान है. एनएचआई के ओएसडी गोविंद अहिरवार ने बताया कि "गुरुवार को सुपेला फ्लाईओवर पर दिसंबर तक दोनों ओर से आवाजाही शुरू करने का लक्ष्य रखा है. ट्रायल सफल रहने के बाद शुक्रवार से इसे एक तरफ से खोल दिया गया है. जो काम अभी बचे हुए हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा कर दिसंबर 2022 तक सुपेला फ्लाईओवर में दोनों तरफ से आवाजाही शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसी तरह का लक्ष्य पावर हाउस फ्लाईओवर को जनवरी 2023 तक शुरू करने रखा गया है. इसके बाद डबरापारा फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने जोर लगाया जाएगा.

Last Updated :Sep 23, 2022, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.