Bhilai Crime News भिलाई में निगम कर्मी की नवविवाहिता ने की खुदकुशी

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 12:40 PM IST

Bhilai Crime News

भिलाई के नेवई थाना क्षेत्र में रिसाली नगर निगमकर्मी की नवविवाहिता पत्नी ने रविवार सुबह जहर खा लिया. युवती के जहरीला पदार्थ खाने के बाद परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए. जहां इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में सिर्फ इतना पता चला है कि युवती ससुराल वालों से हो रहे विवाद से परेशान थी.suicide in Bhilai

भिलाई: नवविवाहिता का मामला होने के कारण इसकी न्यायिक दंडाधिकारी जांच कराई जाएगी. नेवई टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि "बीएसपी क्वॉटर रिसाली निवासी जयप्रकाश डहरे रिसाली निगम का कर्मचारी है. उसकी पत्नी रेणुका डहरे (28) ने रविवार की सुबह जहर खा लिया. दोनों पहले बालोद जिले के रनचिरई थाना क्षेत्र के ग्राम कोसा वार्ड 16 में रहते थे वहां पर विवाद के चलते जयप्रकाश और रेणुका रिसाली आ गए थे और यहां रहने लगे थे. यहां आने के बाद भी परिवार में विवाद हो रहा था. जिसके चलते उसने खुदकुशी की. मृतका के मायके वालों की उपस्थिति में पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जाएगी. उनके बयान के आधार आगे की जांच की जाएगी."

Durg Crime News: भिलाई के क्लिनिक में युवती ने लगाई फांसी, बंद कमरे में फंदे से लटकती मिली लाश

भिलाई में युवती ने की खुदकुशी: रविवार को ही भिलाई सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित एक निजी क्लिनिक में काम करने वाली युवती ने भी क्लिनिक के अंदर ही खुदकुशी कर ली थी. युवती का शव क्लिनिक के ऊपर बने कमरे में फंदे पर लटका हुआ मिला था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Balod Crime News: 15 फीट ऊंचे पेड़ पर लटकी मिली युवती की लाश, अगले सप्ताह होने वाली थी सगाई

रविवार को ही बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जुंगेरा में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. लड़की का उम्र 23 साल बताई जा रहा है. लगभग 15 फीट ऊंचे पेड़ में फांसी में लटककर अपना जान दे दी. बताया जा रहा है कि अगले सप्ताह युवती की सगाई होने वाली थी.

प्रेमी ने वीडियो कॉल पर प्रेमिका को सुसाइड के लिए उकसाया, की घटना की लाइव रिकॉर्डिंग

MP कर्ज में डूबे परिवार के 5 सदस्यों ने की सुसाइड की कोशिश, अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर

Councilor Threatened To Commit Suicide In Chirmiri: 'विनती सुन लो कलेक्टर साहब, नहीं तो करुंगा आत्मदाह'

Leena Nagvanshi suicide CASE: 22 साल की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर लीना नागवंशी ने दी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.