Navratri 2022 दुर्ग में पदयात्रियों के लिए रूट तय, नेशनल हाईवे में नो एंट्री

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 11:59 AM IST

Updated : Sep 22, 2022, 4:17 PM IST

दुर्ग में नवरात्रि के लिए रूट तय, नेशनल हाईवे में पदयात्रियों की नो एंट्री

दुर्ग में नवरात्रि के दौरान प्रशासन ने पैदल यात्रियों के लिए रूट तय किया है. इस दौरान पैदल यात्रियों के लिए कई तरह की सुविधाएं भी प्रशासन ने देने की बात कही है. वहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नेशनल हाईवे से रूट को डायवर्ट किया गया है.Navratri 2022

दुर्ग : कोरोना के कारण पिछले दो साल से डोंगरगढ़ जाने वाले पैदल यात्रियों पर रोक लगी थी. लेकिन इस बार नवरात्र में पैदल यत्रियों के रूट में बदलाव किया गया है. नेशनल हाईवे में ब्रिज निर्माण के चलते रूट में बदलाव किया गया(No entry of pedestrians on National Highway ) है.

कैसा रहेगा रूट : इस बार नवरात्रि में पदयात्रा जाने वाले पदयात्रियों के लिए भिलाई पावर हाउस चौक से सुपेला की ओर ना जाकर पावर हाउस अण्डर ब्रिज से मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यू होकर सेक्टर 09 चौक, एमडी चौक, ठगडा बांधा ब्रिज, जेल तिराहा, महराजा चौक, पोटिया चौक होकर पुलगांव चौक से अंजोरा बाईपास की ओर से पदयात्री गुजरेंगे. बैठक में नवरात्रि पदयात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया गया है. बैठक में निर्णय लिया गया कि पदयात्रा सुचारू रूप से संपन्न हो (Navratri in Durg ) सके.

यात्रियों के लिए सुविधाएं : इसके लिए पावर हाउस अंडर ब्रिज से मुर्गा चौक से सेन्ट्रल एवेन्यू होकर सेक्टर 09 मार्ग उचित होगा. पदयात्रियों के लिए तय किए गए रूट में देर शाम इस रूट का निरीक्षण करें एवं लाइटिंग सहित सभी आवश्यकताओं के संबंध में फीडबैक ले लें. इनका इंतजाम सुनिश्चित कराएं. इसके साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और रूट में जहां-जहां लाइट की व्यवस्था करने और सड़क में बीच-बीच में अस्थायी ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए गए है. अस्थाई ब्रेकर से वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिया बनाया जायेगा. वहीं पदयात्रियों के लिए बनाए जाने वाले पंडाल भी लगाए जाएगा. जहां पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम की व्यवस्था किया जाएगा. कुछ सूचनात्मक फ्लैक्स भी टेंट के भीतर लगाए जाएं. ताकि यात्रियों को वांछित सूचनाएं मिल सके. बैठक ने पदयात्रा मार्ग में झाड़ियों की छंटाई करा लेने के निर्देश भी निगम अधिकारियों को दिए. यात्रियों की सुरक्षा सबसे अहम है इसके लिए सभी जरूरी उपाय कर लिये जाएं.बैठक में सभी अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए. Navratri 2022

Last Updated :Sep 22, 2022, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.