Mahadev Satta : सेल कंपनियों के डायरेक्टर्स तक पहुंची दुर्ग पुलिस
Published: Mar 17, 2023, 1:58 PM


Mahadev Satta : सेल कंपनियों के डायरेक्टर्स तक पहुंची दुर्ग पुलिस
Published: Mar 17, 2023, 1:58 PM
Mahadev Satta in Durg छत्तीसगढ़ से शुरु हुए महादेव बेटिंग एप के खिलाफ दुर्ग पुलिस बड़ी कार्रवाई करने वाली है. पुलिस ने उन सेल कंपनियों का पता लगाया है, जिनमें सट्टा की रकम ट्रांसफर की जाती थी. इन कंपनियों के खातों को भी पुलिस ने सीज किया है. अब पुलिस का अगला टारगेट इन सेल कंपनियों को चलाने वाले डायरेक्टर्स हैं. Mahadev Satta king
दुर्ग: महादेव एप ऑनलाइन सट्टा ऑनलाइन बेटिंग गेम है. इसने कम समय में ही हजारों करोड़ रुपए का बड़ा बिजनेस किया है. अवैध रूप से लोगों की गाढ़ी कमाई धनवान बनाने का सपना दिखाकर लूटी गई. लेकिन अब दुर्ग पुलिस एक बड़ी कार्रवाई करने वाली है. दुर्ग पुलिस इस कंपनी से जुड़े 12 सेल कंपनी और उनके डायरेक्टर्स तक पहुंच चुकी है. दुर्ग एसपी का दावा है कि 5 से 6 दिनों के अंदर 12 सेल कंपनी के डायरेक्टर पुलिस के शिकंजे में होंगे.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में भी पुलिस करेगी बड़ा खुलासा : देशभर में शायद यह पहला मौका होगा, जब जिले की कोई पुलिस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सीधे हस्तक्षेप करते हुए करीब 600 करोड़ रुपए जब्ती की कार्रवाई करेगी. दुर्ग जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव ने बताया कि ''ऑनलाइन सट्टे से जुड़े मामले में पुलिस जल्द ही 12 सेल कंपनी के डायरेक्टर्स को बेनकाब करेगी. दुर्ग पुलिस को साढ़े तीन सौ बैंक खातों से लेनदेन की जानकारी मिली है. इन खातों से साबित हुआ है कि महादेव एप की अवैध कमाई को सेल कंपनियों में इंवेस्ट किया जाता था. पूरा चेन मनी लांड्रिंग से जुड़ा है. लगभग 600 करोड़ रुपए सीज होंगे.''
ये भी पढ़ें- सट्टा किंग सतीश सनपाल ने उड़ाई पुलिस की नींद
दूसरे राज्यों में डायरेक्टर्स एक्टिव : एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि '' महादेव ऑनलाइन सट्टा कारोबार करने वाली सेल कंपनियों के खिलाफ लगातार जानकारी जुटाई जा रही है. आईपीएस प्रभात कुमार की टीम इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. ऑनलाइन सट्टे के सेल कंपनी का महाराष्ट्र, वेस्ट बंगाल, उत्तरप्रदेश में हेड क्वॉर्टर मौजूद है. जल्द सेल कंपनियों के डायरेक्टर्स के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.''
