Durg Bhilai Crime News: गाड़ी में धक्का नहीं दिया तो दोस्तों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
Published: Sep 21, 2022, 7:03 PM


Durg Bhilai Crime News: गाड़ी में धक्का नहीं दिया तो दोस्तों ने अपने ही साथी की कर दी हत्या
Published: Sep 21, 2022, 7:03 PM

Friends killed friend in Bhilai.भिलाई वैशालीनगर क्षेत्र में आधी रात को दोस्तों ने मिलकर अपने साथी को मौत के घाट उतार डाला और फरार हो गए. वारदात के चंद घंटों के भीतर हत्या में शामिल सभी छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.Durg Bhilai Crime News
भिलाई: बंद मारुति वैन को धक्का देने से इनकार करने पर आरोपियों ने बाबा कुरैशी को मार डाला. हत्या की इस वारदात को हैप्पी स्कूल वैशाली नगर के पास अंजाम दिया गया है. रक्तरंजित लाश मिलने की सूचना पर पुलिस टीम वहां पहुंची. घटनास्थल पर लाल रंग की मारुति वैन मिली, जिसमें खून के निशान पाए गए. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पत्थर और मारूती वैन को जब्त किया. इसके बाद सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई (Vaishalinagar area Durg).
ये आरोपी हैं शामिल: आरोपियों में अजय पिता कहर सिंह भदौरिया, बृजेश पिता रुपू देवदास, भूपेश पिता मोहन देवदास,पंकज मस्की पिता राकेश, हरीश पिता शिवदयाल एवं समीर उर्फ अमन पिता शफीक शामिल हैं. सभी आरोपी साईं मंदिर गांधी नगर के रहने वाले हैं (Bhilai Crime News).
दोस्तों के साथ गया था, सुबह मौत की खबर आई: मृतक के पिता एजी कुरैशी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) संजय ध्रुव को बताया कि ''बेटा अब्दुल गैसू उर्फ बाबा अपने दोस्तों के साथ रात में गया था. सुबह उसकी हत्या की खबर आ गई.''
क्यों की गई हत्या: पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अजय सिंह भदौरिया शादी पाटिर्यों में फूल सजाने के काम का ठेका लेता है. इस काम में अन्य सभी आरोपी और मृतक भी साथ देते थे. मंगलवार को अजय के साथ सभी लोग शादी भवन में फूल सजाने गए थे. वहां से वापसी के दौरान उनकी मारुति वैन अचानक बंद होकर खड़ी हो गई. अजय ने सभी से मारुति वैन को धक्का देने को कहा, लेकिन अब्दुल गैसू उर्फ बाबा कुरैशी ने वैन को धक्का देने से इनकार कर दिया. इस बात से अजय और बाकी आरोपी नाराज हो गए. विवाद बढ़ने पर पत्थर पटककर बाबा कुरैशी की हत्या कर सभी भाग निकले. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302,34 के तहत कार्रवाई किया है.
