Durg crime news भिलाई में रकम डबल करने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 24, 2022, 11:01 PM IST

कंपनी के दो डायरेक्टर गिरफ्तार

Durg crime news भिलाई में चिटफंड कंपनी निर्मल छाया रियल स्टेट एंड अलाईड लिमिटेड ने लोगों को निवेश की राशि डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी किया. शिकायत मिलने पर सुपेला पुलिस ने कंपनी दो डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.

दुर्ग: भिलाई में चिटफंड कंपनी निर्मल छाया रियल स्टेट एंड अलाईड लिमिटेड के दो डायरेक्टर को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लोगों को निवेश की राशि डबल करने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी किया था. पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को कोर्ड में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. Durg crime news

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि चिटफंड मामले की शिकायत मिली थी. उक्त कंपनी के डायरेक्टरों ने भोलेभाले लोगों को रकम डबल करने का झांसा दिया. उसके झांसे में आकर लोगों ने करोड़ों रुपए निवेश किया. मामले की जांच के बाद टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई. जिसके बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनकी संपत्ति को कुर्की कर निवेशकों की रकम लौटाने की प्रक्रिया शुरु की गई.

यह भी पढ़ें: रायपुर में चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

कम समय में पैसा बल करने दिया झांसा: छग निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 7 व 10 दर्ज कर विवेचना में लिया है. सुपेला पुलिस ने बताया कि "ठगों ने निवेशकों की रकम से निर्मल छाया रियल स्टेट एंड अलाईड लिमिटेड शाखा नेहरू नगर में आलिशान दफ्तर खोल रखा था. आम लोगों को लुभावने ऑफर देकर जमा रकम का अल्प अवधि में दो गुना, तीन गुना करने का झांसा देता था. इसकी बातों में फंस कर लोग अपनी जमांपूजी गंवा बैठे. निवेश राशि की समयावधि पूर्ण होने के बाद भी ग्राहकों की रकम को नहीं लौटाया गया. आरोपियों ने दफ्तर बंद कर फरार हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.