दुर्ग में बीएसपी ठेकेदार निकला महादेव ऑनलाइन एप का एजेंट, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 11:25 PM IST

BSP contractor turns out to be agent of Mahadev Book

bhilai crime news दुर्ग पुलिस ने एक ऐसे बीएसपी ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. जो अपने मजदूरों को गुमराह कर उनके बैंक खाते खुलवाता था. फिर इन्ही खातों से ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का लेनदेन करता था. पुलिस ने श्रमिक की शिकायत पर की कारवाई की है.

भिलाई: bhilai crime news महादेव ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कारवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में आज पुलिस ने एक ऐसे बीएसपी ठेकेदार को गिरफ्तार किया है. जो अपने मजदूरों को गुमराह कर उनका बैंक खाता खुलवाता था. फिर इन्हीं खातों से ऑनलाइन सट्टे के कारोबार का लेनदेन करता था.

श्रमिक ने की थी शिकायत: दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस बीएसपी ठेकेदार के विषय मे जानकारी देते हुये बताया कि "मरौदा क्षेत्र में रहने वाली ठेका श्रमिक राजकुमारी ठाकुर ने पुलिस से शिकायत की थी. उसने बताया था कि उसके ठेकेदार रोहित सबरवाल ने पीएफ की राशि जमा करने के नाम पर उसका और कुल 20 अन्य मजदूरों का खाता खुलवाया है. लेकिन उसका वह दुरुपयोग कर रहा है. जिस पर जांच की गई. ठेकेदार को पकड़कर पूछताछ किया गया. तब जाकर इस बात का खुलासा हो पाया."

यह भी पढ़ें: dhamtari crime news धमतरी में आरक्षक साइबर फ्रॉड का शिकार, तीन माह बाद भी कार्रवाई नहीं

एक एकाउंट से करोड़ों का लेनदेन: एसपी ने आगे बताया कि "रोहित सबरवाल ने महादेव ऑनलाइन सट्टे के लिए मजदूरों का बैंक एकाउंट खुलवाया है. वह उसी खाते से सट्टे कारोबार का लेनदेन करता था. उसने सिर्फ एक एकाउंट से करीब सवा करोड़ रूपये का लेनदेन किया है. अन्य खातों की भी जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.