युवा वर्ग में दिखा बस्तर आर्ट्स का क्रेज, जानिए क्या है इस कला की खासियत

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 9:18 PM IST

importance of bastar arts

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की बस्तरिया कारीगरी (Bastariya karigari) का अब युवा वर्ग (Youth) में खास क्रेज दिख रहा है. यही कारण है कि कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्रा इस कला की ओर आकर्षित ही नहीं हो रहे, बल्कि इस कला को बढ़-चढ़ कर सीख भी रहे हैं. वहीं, इस कला को युवा वर्ग को सीखाने के लिए बस्तर के प्रसिद्ध और विशेष कारीगरों ने 10 दिवसीय कार्यशाला (10 day workshop) का आयोजन किया है.

दुर्गः छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले की कला और संस्कृति (Art and Culture) अपने आप में अद्भुत है. कहते हैं कि ये कला अपने अंदर कई रहस्य (Mystery) को समेटे हुए है. वहीं, बस्तरिया कारीगरी (Bastariya Workmanship) की धूम न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि देश-विदेशों में भी है. यही कारण है कि इस कला को सीखने के लिए युवा वर्गों (Youth) में धूम मची हुई है. गांव ही नहीं बल्कि शहरों से भी कॉलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्रा इस कला की ओर केन्द्रित हो रहे हैं.

युवा वर्ग में दिखा बस्तर आर्ट्स का क्रेज

प्राकृतिक सुंदरता से हर-भरा इलाका बस्तर है, जहा की संस्कृति अब युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. दरअसल, बस्तरिया कला अब केवल बस्तर तक सीमित नहीं है. अब ये आर्ट बनाने और सीखने में शहरी युवा भी पीछे नहीं है. दुर्ग के साइंस कॉलेज (Science College) में दुर्लभ व विलुप्त प्राय बस्तर आर्ट (Bastar Art) को संजीवनी देने बस्तर के प्रसिद्ध और विशेष कारीगरों ने 10 दिवसीय कार्यशाला (10 day workshop) का आयोजन किया है.

हरियाणा में बड़ा हादसा, स्कूल की निर्माणाधीन छत गिरने से 25 छात्र-छात्राएं घायल

4 प्रशिक्षिकों द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण

बताया जा रहा है कि कार्यशाला में झिटकू मिटकी वन हस्तकला समिति शिल्प ग्राम कोंडागांव से 4 प्रशिक्षिकों के द्वारा अलग-अलग समय मे 100 से 150 छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दरअसल, ढोकरा शिल्प कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य दुर्लभ व विलुप्त आदिवासी कला को संरक्षण व संवर्धन करने के साथ ही इस कला को आम लोगों के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनाना है. यही कारण है कि इस कला के ओर युवाओं का रुझान इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने का प्रयास साबित हो सकता है.

बस्तरिया कथाओं के साथ सिखाया जाता है मूर्तियों का निर्माण

वहीं, इस कार्यशाला में छात्र- छात्राओं को प्रकृति व वन्य जीवों की जीवंत मूर्तियों का निर्माण बस्तरिया कथाओं के साथ सिखाया और बताया जाता है, ताकि छात्र कला के साथ-साथ यहां के इतिहास से भी रू-ब-रू हों. साथ ही छत्तीसगढ़ के अति विशिष्ट धार्मिक मान्यताओं से सम्बंधित कलाकृति, देवी- देवताओं तथा आदिवासियों की जीवन शैली की झलक भी इस कला में देखने को मिल रही है.

आर्ट में मधुमक्खियों के छाते व दीमक की मिट्टी का उपयोग

बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों के छाते व दीमक की मिट्टी का उपयोग इस कलाकृति के निर्माण में किया जाता है. जो कॉलेज के छात्र- छात्राओं के लिये कौतूहल का विषय बना हुआ है. महज कुछ घण्टो में ही छात्र-छात्राओं द्वारा निर्मित विलुप्त कलाकृतियां मोहनजोदड़ो व हड़प्पा सभ्यता से सम्बंधित कलाकृति बनाई जाती है. इस कला को पुर्नजीवित कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान बनाने को लेकर प्रचार- प्रसार भी किया जा रहा है.इसके साथ ही इससे आदिवासी कलाकृति को बढ़ावा भी मिलेगा.

इस विषय में छात्र-छात्राओं का कहना है कि इस तरह का आर्ट सीखने के बाद वे आराम से इसे घर में बना सकते है. वहीं, इस आर्ट से छात्र-छात्राओं का स्किल डेवलप भी हो रहा है, जिससे उन्हें आने वाले समय में काफी फायदा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.