अब डॉक्टरों की नहीं चलेगी मनमानी! बाहर की दवा और जांच लिखने पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:01 PM IST

Updated : Aug 25, 2021, 3:48 PM IST

durg

स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी कर कहा है कि सरकारी अस्पतालों में बाहर से दवाई या जांच के लिए लिखने वाले डॉक्टरों की मनमानी अब नहीं चलेगी. ऐसे करने पर डॉक्टरों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी. दुर्ग में इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने निगरानी समिति बनाई है.

दुर्ग: सरकारी अस्पतालों में बाहर से दवाई या जांच के लिए लिखने वाले डॉक्टरों की मनमानी अब नहीं चलेगी. ऐसे डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ठोस कार्रवाई करेगा. जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने आदेश जारी किया है. साथ ही अब निगरानी समिति डॉक्टरों पर पैनी नजर रखेगी.

दुर्ग, धमधा और पाटन ब्लॉक में सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टरों द्वारा दवाई बाहर से लिखे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख डॉ. आलोक शुक्ला के निर्देश के बाद, जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में पदस्थ डॉक्टरों को चेतावनी जारी की है.

बाहर की दवा और जांच लिखने पर होगी कार्रवाई

स्वास्थ्य विभाग ने कहा सरकारी अस्पतालों में हर मर्ज की दवाई उपलब्ध है. इसके बावजूद डॉक्टर मरीजों को बाहर से दवाई लिख रहे है तो डॉक्टरों के खिलाफ नियम विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

Weather Update Chhattisgarh: 2 दिनों बाद राजधानी में बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दुर्ग के सरकारी अस्पतालों में अधिकतम दवाई और जांच मशीन उपलब्ध है. मरीजों को बाहर से जांच और दवाई लेने की जरूरत नहीं पड़ती है. उसके बावजूद डॉक्टरों द्वारा बाहर की दवाई व जांच लिखने की शिकायत मिल रही थी. जिसे संज्ञान में लेते हुए सभी डॉक्टरों को चेतावनी जारी की गई है. निगरानी समिति द्वारा सभी अस्पतालों में लगातार निरीक्षण किया जाएगा.

Last Updated :Aug 25, 2021, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.