PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को युवा कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 6:11 PM IST

youth congress

धमतरी में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi birthday) के जन्मदिन को युवा कांग्रेस (youth congress worker) ने राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployed Day) के तौर पर मनाया. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम ने कहा कि वो दिन याद है न जब हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरी देने की बात कही गई थी.

धमतरी: युवा कांग्रेस देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Pm Narendra Modi birthday) को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस (National Unemployed Day)के रुप में मना रहा है. धमतरी में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने (youth congress worker) घड़ी चौक से कांग्रेस भवन तक पदयात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

धमतरी में युवा कांग्रेस ने मनाया राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस

राजधानी में 19 सितंबर को गणेश विसर्जन, निगम और पुलिस की तैयारियां पूरी


बेरोजगारी पर बोले कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम (Youth Congress District President Krishna Kumar Markam) ने कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में बेरोजगार बढ़ी है. देश में पहले बेरोजगारी दर 2.4 फीसदी थी. आज बढ़कर 12.3 फीसदी हुईं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने इस देश को ऐतिहासिक बेरोजगारी के भंवर में झोंक दिया है. लॉकडाउन के दौरान करोड़ों लोग बेरोजगार हुए. उनके लिए भी इस मोदी सरकार ने अब तक कोई प्रबंध नहीं किया है. इसके अलावा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण किया जा रहा है

पीएम मोदी ने दिखाए युवाओं को सतरंगी सपने

उन्होंने कहा कि, याद है न 2013 में जब देश लोकसभा के दहलीज पर खड़ा था और पीएम मोदी देश के युवाओं को तरह-तरह के सतरंगी सपने दिखा रहे थे. कह रहे थे कि अगर वो सत्ता में आते हैं तो देश के युवाओं को हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. लेकिन सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार सब भूल गई.

केंद्र सरकार की सभी योजनाएं फेल

कृष्ण कुमार मरकाम ने कहा कि कुछ दिनों तक मेक इन इंडिया (Make in India), स्टार्ट अप इंडिया (start up india), स्किल इंडिया (Skill India)जैसे फर्जी योजनाओं के भ्रम जाल में युवाओं को उलझा कर रखा गया. जैसा तैसे वक्त गुजरा हकीकत समाने आने लगी. 2018 आते आते पता चला भारत में बरोजगारी 45 सालों में सबसे ज्यादा है. हर साल दो करोड़ नौकरी मिलने के बजाय रोजगार के करोड़ अवसर खत्म होने लगे. जबकि नोटबंदी और जीएसटी से महज दो साल के अंदर ही करोड़ नौकरी चली गई.

युवा हुए बेरोजगार

कांग्रेस जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार मरकाम ने कहा कि सितंबर 2016 में लगभग 42 करोड़ नौकरी थी. 2018 के अंत आते-आते 39 करोड़ के आसपास रह गई. नतीजा ये रहा कि एक साल में लगभग 13,000 युवाओं ने आत्महत्या कर ली. लेकिन मोदी सरकार को इसकी चिंता नहीं है.

Last Updated :Sep 17, 2021, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.