छत्तीसगढ़ी नृत्य की धूम के साथ राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन, रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग ने लहराया परचम

author img

By

Published : Sep 17, 2021, 11:16 AM IST

girls performing show

21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 का चार दिवसीय आयोजन 13 सितम्बर से मेजबान जिला धमतरी में किया गया था, जिसका रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ समापन हो गया.

धमतरी:21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 (School Sports Competition 2021) का चार दिवसीय आयोजन 13 सितम्बर से मेजबान जिला धमतरी में किया गया था, जिसका रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्यों (Colorful Chhattisgarhi Cultural Dance) की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ. वहीं, इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छत्तीसगढ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारिकाधीश यादव उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने किया. साथ ही कलेक्टर पी.एस. एल्मा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर महापौर विजय देवांगन भी उपस्थित थे.

बताया जा रहा है कि इन चार दिनों में सुपर सेवन क्रिकेट, नेटबॉल एवं कुश्ती की प्रतियोगिता आयोजित की गई. समापन अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता संभागों की घोषणा की गई, जिसमें मेजबान रायपुर संभाग को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया. रायपुर संभाग नेटबॉल प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 तीनों आयुवर्ग के बालक एवं बालिका में विजयी रहकर सिरमौर बना, जबकि दुर्ग व बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों ने भी इन खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रभावी छाप छोड़ी.

दरअसल, धमतरी के डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन किया गया. इस दौरान राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतीक ध्वज को उतारकर मुख्य अतिथि के द्वारा चारदिवसीय प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई. वहीं, समापन के पहले नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्यों का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें सुआ, करमा, रीलो, छेरछेरा जैसे पाम्परिक पर्वों व नृत्यों की शानदार पेशकश की गई.

इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारिकाधीश यादव ने मेजबान रायपुर संभाग के धमतरी जिला एवं आयोजनकर्ता जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि भारी बारिश होने के बाद भी धैर्य और उच्च मनोबल के साथ निर्बाध ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया. हार-जीत खेल का हिस्सा है. इसलिए निराश न हों. वहीं, विजयी प्रतिभागी अपने हुनर को और आगे ले जाएं और असफल प्रतिभागी अपनी कमियों को दूर करते हुए उसे बेहतर दिशा देने की कोशिश करे.

रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग ने लहराया परचम

बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 का शुभारम्भ 13 सितम्बर से किया गया, जिसका समापन हुआ. प्रदेश के 5 खेल संभाग बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग, बस्तर सहित मेजबान रायपुर संभाग के 850 खिलाड़ी और 150 कोच, मैनेजर शामिल हुए. वहीं, समापन के अवसर पर अंतिम परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें नेटबॉल 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रायपुर संभाग, दूसरा दुर्ग और तीसरा बिलासपुर संभाग रहा. इसी तरह बालिका वर्ग (14 वर्ष) में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर और तृतीय स्थान दुर्ग संभाग ने प्राप्त किया. नेटबॉल 17 वर्ष बालक वर्ग में भी प्रथम स्थान पर रायपुर संभाग रहा, जबकि द्वितीय बिलासपुर, तृतीय दुर्ग संभाग तो बालिका वर्ग (17 वर्ष) में पहला रायपुर संभाग, दूसरा बिलासपुर और तीसरा स्थान बस्तर संभाग को मिला.

इसी खेल में 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय दुर्ग संभाग और बालिका वर्ग (19 वर्ष) में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर और तृतीय स्थान पर दुर्ग संभाग रहा. इसी तरह सुपर सेवन क्रिकेट 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर दुर्ग, दूसरे स्थान पर बिलासपुर और तीसरे स्थान पर रायपुर जिले ने परचम लहराया, जबकि बालिका वर्ग 19 वर्ष में प्रथम स्थान पर दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर और तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग को विजयी घोषित किया गया. इसी प्रकार कुश्ती फ्री-स्टाइल 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, दूसरा बिलासपुर और तीसरा स्थान दुर्ग संभाग ने प्राप्त किया, तो बालिका वर्ग (14 वर्ष) में प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग और तृतीय स्थान पर बस्तर संभाग रहा.

इसी खेल में 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय दुर्ग संभाग रहा, जबकि बालिका वर्ग (17 वर्ष) में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग और तृतीय बिलासपुर संभाग रहा. इसी तरह कुश्ती ग्रीको-रोमन के 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग और तृतीय बस्तर जोन रहा. वहीं 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर और तृतीय स्थान पर दुर्ग जोन रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.