धमतरी में शराब दुकान को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा का विरोध प्रदर्शन

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 10:45 PM IST

BJP Mahila Morcha

धमतरी के सोरिद वार्ड स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर 20वां आंदोलन जारी है. इसमें भाजपा महिला मोर्चा के महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने भूपेश सरकार पर वादाखिलाफी को लेकर सवाल उठाया.

धमतरी: सोरिद वार्ड स्थित शराब दुकान (liquor store) को हटाने को लेकर 20वां दिन आंदोलन जारी है. इस आंदोलन को समर्थन देने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, बीजेपी कार्यकर्याओं के साथ धरने पहुंची थी. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा ने आंदोलन में शामिल होकर शराब दुकान के खिलाफ पुरजोर विरोध किया.

धमतरी में शराब दुकान का किया पुरजोर विरोध
सोरिद वार्ड में शिफ्ट शराब की दुकान, हो रहा विरोध

31 अगस्त को नवागांव वार्ड स्थित देशी शराब की दुकान को सोरिद वार्ड में शिफ्ट किया गया था. वार्डवासियों ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से शराब दुकान को बंद करने की मांग कर रहे हैं. आंदोलन के 20वें दिन भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत धरना स्थल पहुंचकर शराब दुकान का विरोध किया. राज्य सरकार के मंशा को लेकर सवाल उठाया.

सरकार अपना वादा भूल गई

शालिनी राजपूत ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने से पहले गंगाजल हाथ में लेकर शराबबंदी का वादा किया था. लेकिन सत्ता में आते ही सरकार अपनी कसम भूल गई है. उन्होंने कहा कि शराब की वजह से आज हजारों परिवार तबाह हो गया है. जिसके चलते शासन-प्रशासन से जल्द शराब दुकान को बंद करने की मांग की है. साथ ही वार्डवासियों को भरोसा दिलाया है कि इस आंदोलन में भाजपा महिला मोर्चा उनके साथ है.

जब से शराब दुकान इस जगह पर खुला है. तबसे वार्डवासी समेत जनप्रतिनिधि दुकान हटाने के विरोध में उतर आए हैं. लगातार ज्ञापन सहित कलेक्ट्रेट का भी घेराव कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें किसी प्रकार की प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.